अयोध्या: ब्लॉक अध्यक्ष व उसके परिवार पर हमले के विरोध में भाकियू ने दिया धरना

रुदौली/अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन के मवई ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार यादव व उसके परिवार वालों पर हुए हमले के हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर गुरुवार को यूनियन ने क्षेत्राधिकारी रुदौली के कार्यालय के समक्ष बेमियादी धरना शुरू कर दिया है। धरनाकारियों ने घोषणा की है कि जब तक सारी समस्याओं का समाधान नहीं …
रुदौली/अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन के मवई ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार यादव व उसके परिवार वालों पर हुए हमले के हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर गुरुवार को यूनियन ने क्षेत्राधिकारी रुदौली के कार्यालय के समक्ष बेमियादी धरना शुरू कर दिया है। धरनाकारियों ने घोषणा की है कि जब तक सारी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा।
पीड़ित राजकुमार यादव ने बताया कि सहन की भूमि पर कभी भी रास्ता नहीं था। आरोप लगाया है कि विपक्षियों ने जबरदस्ती इंटरलॉकिंग सड़क बनवा लिया। आरोप है कि इसमें स्थानीय विधायक और पुलिस का विपक्षियों को संरक्षण प्राप्त है। जब रोकने का प्रयास किया तो जान से मार डालने के नियत से उन पर व परिवार पर प्राणघातक हमला किया।
धरने में जिला उपाध्यक्ष शंकरपाल पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष रुदौली रामू चंद विश्वकर्मा, तहसील उपाध्यक्ष रवि शंकर पांडे, अमानीगंज ब्लाक अध्यक्ष रामसुमेर भारती, राजदेव यादव, जिला सचिव टाइगर भोला सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता रहे। हालांकि धरने के चलते दोपहर बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें:-अमरोहा : गन्ना भुगतान को लेकर भाकियू भानु ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन