अयोध्या: 98 वर्षीय महिला ने राम मंदिर निर्माण के लिए भेंट की सवा किलो चांदी

अयोध्या, अमृत विचार। श्रीराम जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण के लिए 98 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने 1992 में बाबरी विध्वंस के बाद से थोड़ी-थोड़ी रकम जमा करना शुरू कर दिया था। इन रुपयों से महिला ने सवा किलो चांदी खरीदकर राम लला मंदिर के लिए शुक्रवार को भेंट की। अयोध्या पहुंची फैज़ाबाद कस्बे की 98 …
अयोध्या, अमृत विचार। श्रीराम जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण के लिए 98 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने 1992 में बाबरी विध्वंस के बाद से थोड़ी-थोड़ी रकम जमा करना शुरू कर दिया था। इन रुपयों से महिला ने सवा किलो चांदी खरीदकर राम लला मंदिर के लिए शुक्रवार को भेंट की। अयोध्या पहुंची फैज़ाबाद कस्बे की 98 वर्षीय केतकी देवी ने खुशी जताई कि उनकी बरसों की आस पूरी हुई है।
केतकी देवी ने 1992 से राम मंदिर निर्माण के लिए थोड़ी-थोड़ी रकम जुटानी शुरू की। जिसकी रकम से रामलला को सवा किलो की चांदी की ईंट दान की है। केतकी देवी ने कहा कि रामलला का दर्शन बहुत दिन से करने की मन में इच्छा थी और भगवान ने मेरी मनोकामना पूरी की है। सवा किलो चांदी की मंदिर निर्माण के लिए दी है।
श्रीराम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय के प्रभारी प्रकाश कुमार गुप्ता ने बताया कि वृद्ध महिला का संकल्प मंदिर निर्माण में सहयोग करने के लिए सवा किलो चांदी का था। जिसकी ईंट दान की है। उन्होंने बताया कि चांदी का उपयोग केवल मंदिर की चौखट और भगवान के झूले में होगा। दरवाजे में भी हो सकता है लेकिन डेढ़ क्विंटल से ज्यादा चांदी जो दान स्वरूप आई है उस चांदी को स्टेट बैंक के लॉकर में रखा गया है जिसका भुगतान भी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को करना पड़ता है। ऐसे में ट्रस्ट ने लोगों से अपील की थी कि लोग नकद राशि के रूप में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में सहयोग करें चांदी का दान न करें।
बता दें राम मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है। बीते 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण को भूमि पूजन किया। राम भक्त श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को राम मंदिर निर्माण में सहयोग देने के लिए लगातार दान कर रहे हैं। जिसमें अरबों रुपये का दान राम मंदिर निर्माण के लिए आ चुका है लेकिन उसके बावजूद भारत के विभिन्न कोनों में रहने वाले श्रद्धालु रामलला के मंदिर निर्माण में सहयोग देना चाहते हैं। ऐसे में लोग ट्रस्ट के खातों में दान कर रहे हैं। कुछ लोग नकद कैंप कार्यालय में दान कर रहे हैं तो कुछ लोग मंदिर निर्माण के लिए सोना और चांदी का भी दान कर रहे हैं। अब तक डेढ़ क्विंटल से ज्यादा चांदी रामलला के मंदिर निर्माण के लिए दान के स्वरूप में आ चुकी है।