औरैया: जागरूकता रैली के साथ शुरू हुआ यातायात माह, डीएम व एसपी ने लोगों को बताए ट्रैफिक के नियम

औरैया: जागरूकता रैली के साथ शुरू हुआ यातायात माह, डीएम व एसपी ने लोगों को बताए ट्रैफिक के नियम

औरैया, अमृत विचार।  कोतवाली क्षेत्र के देवकली चौराहे पर जिला प्रशासन द्वारा यातायात जागरूकता माह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में डीएम और एसपी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए। एसपी चारू निगम ने कहा है कि यातायात नियमों का पालन करने …

औरैया, अमृत विचार।  कोतवाली क्षेत्र के देवकली चौराहे पर जिला प्रशासन द्वारा यातायात जागरूकता माह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में डीएम और एसपी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए। एसपी चारू निगम ने कहा है कि यातायात नियमों का पालन करने से न सिर्फ जीवन सुरक्षित रहता है। बल्कि सुरक्षित सफर भी रहता है।

ये भी पढ़ें:-कानपुर : पूर्वा एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश नाकाम, चालक की सूझबूझ से टला हादसा

दोपहिया और चार पहिया वाहनों को चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का आवश्यक रूप से इस्तेमाल करें। डीएम प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया है कि यातायात जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया ।

ये भी पढ़ें:-औरैया: खरीद केंद्रों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण, संसाधन जुटाने में लगे कर्मचारी