पीएफआई के सदस्यों की तलाश में एटीएस और एसटीएफ ने की सीतापुर में छापामारी, दो संदिग्ध हिरासत में

अमृत विचार, सीतापुर। पीएफआई के सक्रिय सदस्यों की तलाश में एटीएस और एसटीएफ ने ज्वाइंट ऑपरेशन किया। जिले में खैराबाद और रामपुर कला थाना क्षेत्र में सोमवार रात छापामारी की। संयुक्त टीम ने खैराबाद और रामपुर कला थाना क्षेत्र से दो संदिग्ध उठाए हैं। इनके साथ जिले की स्वाट टीम भी शामिल रही। पीएफआई के …

अमृत विचार, सीतापुर। पीएफआई के सक्रिय सदस्यों की तलाश में एटीएस और एसटीएफ ने ज्वाइंट ऑपरेशन किया। जिले में खैराबाद और रामपुर कला थाना क्षेत्र में सोमवार रात छापामारी की। संयुक्त टीम ने खैराबाद और रामपुर कला थाना क्षेत्र से दो संदिग्ध उठाए हैं। इनके साथ जिले की स्वाट टीम भी शामिल रही।

पीएफआई के सक्रिय सदस्यों की लगातार तलाश हो रही है। ऐसे में सोमवार रात एटीएस और एसटीएफ की टीम सीतापुर पहुंची। सबकुछ गोपनीय तरीके से करते हुए ज्वाइंट ऑपरेशन में जिले की स्वॉट टीम को शामिल किया गया। पुलिस लाइन से टीम निकलकर खैराबाद पहुंची। यहां संदिग्ध को दबोचने के लिए स्थानीय पुलिस की मदद ली गई।

सूत्रों की मानें तो असोढर गांव में छापामारी हुई। यहां से एक संदिग्ध को उठाया गया, फिर टीम रामपुर कला थाना क्षेत्र पहुंची। रात में ही इसी इलाके से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया। बताते हैं कि दोनों को पकड़े जाने के बाद इनसे घण्टों पूछताछ की गई।

एक संदिग्ध पहले भी जा चुका है जेल
पकड़ा गया एक युवक पहले भी जेल भेजा जा चुका है। युवक मुकीद पर केस दर्ज हुआ था, जिसके चलते वो जेल गया था। हाल फिलहाल वो जमानत पर था। बताते हैं कि कॉल डिटेल से एटीएस को मिले इनपुट के बाद उसे दबोचा गया है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ समेत यूपी के इन शहरों में PFI के ठिकानों पर NIA की छापेमारी, कई संदिग्ध हिरासत में