बरेली: पुराने अधिकारियों ने बंद कराया दलालों का प्रवेश, नए के आते हुए बेखौफ

बरेली: पुराने अधिकारियों ने बंद कराया दलालों का प्रवेश, नए के आते हुए बेखौफ

बरेली, अमृत विचार। आरटीओ में दलालों की बेखौफ आवाजाही आज भी जारी है। हालांकि कुछ दिन पहले कर्मचारियों का पैसों के लेनदेन का वीडियो वायरल होने की कार्रवाई के बाद दलालों को खदेड़ा गया था, लेकिन दलाल फिर भी जमे हुए हैं। कार्यालय के बाहर जिस जगह पर जेसीबी चलाई गई थी, वहां अब फिर …

बरेली, अमृत विचार। आरटीओ में दलालों की बेखौफ आवाजाही आज भी जारी है। हालांकि कुछ दिन पहले कर्मचारियों का पैसों के लेनदेन का वीडियो वायरल होने की कार्रवाई के बाद दलालों को खदेड़ा गया था, लेकिन दलाल फिर भी जमे हुए हैं। कार्यालय के बाहर जिस जगह पर जेसीबी चलाई गई थी, वहां अब फिर से दलालों के अड्डे बन गए हैं।

दलाल
सोमवार को आटीओ में लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदकों की भीड़।

दलाल बेखौफ होकर कार्यालय के अंदर जाकर अपना काम करा रहे हैं। उन्हें रोकने और टोकने वाला भी कोई नहीं है। सोमवार को अमृत विचार की टीम ने इन दलालों की सच्चाई जानने का प्रयास किया। तो पता लगा कि वे लाइसेंस बनवाने आ रही आम जनता के साथ लूटमार करते हुए दिखाई दिए। मामला जानकारी में होने के बाद भी अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।

26m74 सोमवार को आटीओ के बाहर दलाल ना बैठे इसलिए कुछ दिन पहले जेसीबी से खुदाई करी गई थी लेकिन कुछ दिनो के बाद दलालो ने फिर से अडडा जमाया।

आरटीओ में अधिकारियों के तबादले होने के बाद एक बार फिर से दलाल सक्रिय हो गए हैं। कार्यालय कर्मचारियों के चेहते दलालों को अंदर बिना पूछताछ के प्रवेश दिया जा रहा है। अब दलाल बिना डर के कार्यालय के अंदर जाकर लाइसेंस बनवाने आए लोगों से अधिक दाम वसूल रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों आरटीओ में एक महिला कर्मचारी और एक वरिष्ठ सहायक का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद आरटीओ के बाहर जमे दलालों को खदेड़ने के लिए जेसीबी से उनके सारे अड्डे ध्वस्त कर दिए गए थे। उसके कुछ दिन बाद ही दलालों पर कार्रवाई का कोई असर नहीं दिखा। साफ है कि नए आरटीओ की सख्ती का यहां कोई असर नहीं दिखाई दिया।

बरेली: विदेश में सेमिनार में शामिल होने पर शिक्षक को मिलेगी धनराशि

ताजा समाचार

बिहार सहकारी बैंक जांच: ED ने Bank लोन फ्रॉड केस में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार 
शाहीन अफरीदी का टेस्ट क्रिकेट में भविष्य खतरे में, वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं चुने गए
Makar Sankranti 2025 : 14 जनवरी को मनाई जाएगी मकर संक्रांति, सूर्यदेव शनि के स्वामित्व वाली मकर राशि में करेंगे प्रवेश
बरेली वाले ये मौलाना हुए योगी के कायल...बोले- अब तो पाकिस्तान में भी बज रहा महाकुंभ का ढंका 
मोहम्मद यूनुस का पाकिस्तान के लिए प्रेम, बांग्लादेश ने लोगों के लिए वीजा प्रक्रिया को किया सरल
संभल : प्रशासन ने दिया मस्जिद के नजदीक की दुकानें खुद तोड़ लेने का अल्टीमेटम