काजीरंगा नैशनल पार्क में असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा और सदगुरु जग्गी वासुदेव ने की नाइट सफारी, शिकायत दर्ज

काजीरंगा नैशनल पार्क में असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा और सदगुरु जग्गी वासुदेव ने की नाइट सफारी, शिकायत दर्ज

गुवाहाटी। काजीरंगा नैशनल पार्क (असम) में रात में सफारी को लेकर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और सदगुरु जग्गी वासुदेव के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण कानून के उल्लंघन को लेकर पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई गई है। हालांकि, सरमा ने कहा कि कोई उल्लंघन नहीं हुआ और कोई कानून यह नहीं कहता कि लोग रात में …

गुवाहाटी। काजीरंगा नैशनल पार्क (असम) में रात में सफारी को लेकर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और सदगुरु जग्गी वासुदेव के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण कानून के उल्लंघन को लेकर पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई गई है। हालांकि, सरमा ने कहा कि कोई उल्लंघन नहीं हुआ और कोई कानून यह नहीं कहता कि लोग रात में नैशनल पार्क में नहीं जा सकते।

असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में सद्गुरु जग्गी वासुदेव के प्रवेश को लेकर बवाल हो गया। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्टिविस्ट द्वारा लगाए गए निराधार आरोपों को खारिज कर दिया है कि उन्होंने सद्गुरु जग्गी वासुदेव के साथ काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में नाइट सफारी के लिए प्रवेश करके वन्यजीव संरक्षण कानून तोड़ा था। सीएम सरमा ने रविवार को यह भी कहा कि ऐसा कोई कानून नहीं है कि लोग रात के दौरान पार्क में न जा सकें।

दो एक्टिविस्ट ने सीएम सरमा, सदगुरु वासुदेव और राज्य के पर्यटन मंत्री जयंत मल्ला बरुआ के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें दावा किया गया कि उन्होंने शनिवार को निर्धारित समय के अलावा राष्ट्रीय उद्यान में प्रवेश कर 1972 के वन्यजीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन किया है। दोनों एक्टिविस्ट ने आरोप लगाया कि यह अधिनियम जानवरों की सुरक्षा और उनके आवास निर्धारित समय के बाद राष्ट्रीय उद्यान के अंदर सफारी पर्यटन पर प्रतिबंध लगाता है।

सोशल मीडिया और स्थानीय चैनलों पर प्रसारित वीडियो में वासुदेव को सरमा और बरुआ के साथ एक खुली सफारी एसयूवी चलाते हुए दिखाया गया है। वहीं, इस मामले में सीएम ने कहा कि कोई उल्लंघन नहीं है। वन्यजीव कानून के अनुसार वार्डन रात में भी संरक्षित क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमति दे सकता है। कोई कानून लोगों को रात में प्रवेश करने से नहीं रोकता है। कल हमने इसे खास सीजन के लिए पार्क का औपचारिक उद्घाटन किया था और अब सद्गुरु और श्री श्री रविशंकर आ चुके हैं। उनके लाखों अनुयायी हैं, इस बार हमें उम्मीद है कि काजीरंगा के लिए पर्यटन सीजन बहुत अच्छा होगा।

गोलाघाट जिला पुलिस में शिकायत दर्ज कराने वाले एक्टिविस्ट सोनेश्वर नारा और प्रबीन पेगू ने कहा कि उनके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें : कांग्रेस से आजाद हुए गुलाम नबी की नई सियासी पारी का आगाज, बनाई ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी’

ताजा समाचार

बहराइच: तेज रफ्तार में दो बाइकों की भिड़ंत, एक युवक की मौत, एक गंभीर
राहुल में कोई ‘आग’ नहीं, लेकिन हिंदू-मुस्लिम विभाजन की कोशिश कर आग से खेल रही कांग्रेस: राजनाथ सिंह
गजब : साली को लेकर भाग रहे जीजा को परिजनों ने जमकर धुना, युवक ने बताई थी गलत लोकेशन...दादी ने देखा तो पकड़े गए
IPL 2024: इकाना में LSG और KKR के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला आज, लखनऊ को जीत का तोहफा देने उतरेंगे सुपरजायंट्स
मुरादाबाद : छेड़छाड़ से तंग छात्रा ने छोड़ा स्कूल, घर घुसकर अपहरण का प्रयास
लखनऊ: सुसाइड नोट लिखकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने लगाया फंदा, कहा- अब जीने की इच्छा नहीं, जानें वजह