Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, ‍BCCI सचिव जय शाह ने दी जानकारी

Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, ‍BCCI सचिव जय शाह ने दी जानकारी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने साफ कर दिया है कि भारत साल 2023 में एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा। मंगलवार को बीसीसीआई की एजीएम में कई अहम विषयों पर चर्चा की गई। इन्हीं में से एक एशिया कप 2023 का मसला भी रहा। जय …

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने साफ कर दिया है कि भारत साल 2023 में एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा। मंगलवार को बीसीसीआई की एजीएम में कई अहम विषयों पर चर्चा की गई। इन्हीं में से एक एशिया कप 2023 का मसला भी रहा। जय शाह बीसीसीआई के सचिव होने के साथ-साथ एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं। जय शाह ने कहा कि हमने फैसला किया है कि हम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे, एशिया कप के लिए कोई तटस्थ वेन्यू नई बात नहीं है।

आपको बता दें कि 2022 के एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका को सौंपी गई थी। लेकिन वहां के राजनीतिक हालात ठीक नहीं होने के कारण से टूर्नामेंट यूएई में हुआ था। 2023 में यह टूर्नामेंट 50 ओवर फॉर्मेट के तहत पाकिस्तान में होना है। शुरुआत में ऐसी खबरें सामने आईं थीं कि बीसीसीआई ने भारतीय टीम के पाकिस्तान जाकर एशिया कप में हिस्सा लेने का विकल्प खुला रखा है। लेकिन अब बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बयान दिया है कि हमने तय किया है कि हम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे।

अगर बीसीसीआई की एजीएम की बात करें तो इस अहम बैठक में बोर्ड को नया अध्यक्ष मिल गया है। सौरव गांगुली की जगह अब रोजर बिन्नी बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बन गए हैं। वहीं राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष, जय शाह सेक्रेटरी, ज्वाइंट सेक्रेटरी देवाजीत साइकिया, ट्रेजरर आशीष शेलार बन गए हैं।

ये भी पढ़ें : रोजर बिन्नी बने BCCI के नए अध्यक्ष, सौरव गांगुली की विदाई…यहां पढ़ें पूरी खबर

 

ताजा समाचार

प्रयागराज: गंभीर कदाचार और नैतिक मानकों के उल्लंघन मामले के आरोपी अधिकारी को तत्काल पद से हटाया
रामपुर: बिलासपुर में हाईवे पर आग का गोला बनी एंबुलेंस, कर्मी ने खिड़की से कूदकर बचाई जान 
प्रयागराज: उच्चस्तरीय घोटालों की जांच के लिए न्यायिक समिति का गठन करने की मांग
Kanpur: ऑनलाइन पेमेंट न होने पर छिड़ा विवाद, युवकों ने जमकर मचाया उत्पात, पेट्रोल पंप कर्मियों संग की मारपीट
शाहजहांपुर: भीषण गर्मी में इलेक्ट्रिक बस का एसी भी दे रहा जवाब, उमस के बीच कट रहा सफर 
पीलीभीत: वक्फ की जमीन कब्जाने की कोशिश, राजनीतिक रसूख दिखाकर धमकाया...हो गई शिकायत