रोजर बिन्नी बने BCCI के नए अध्यक्ष, सौरव गांगुली की विदाई…यहां पढ़ें पूरी खबर

रोजर बिन्नी बने BCCI के नए अध्यक्ष, सौरव गांगुली की विदाई…यहां पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को नया अध्यक्ष मिल गया है। भारत के पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी को 36वें बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। वो सौरव गांगुली की जगह लेंगे। रोजर 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे हैं। यह फैसला मंगलवार को हुई बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (AGM) …

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को नया अध्यक्ष मिल गया है। भारत के पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी को 36वें बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। वो सौरव गांगुली की जगह लेंगे। रोजर 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे हैं। यह फैसला मंगलवार को हुई बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (AGM) में लिया गया। बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक मुंबई के ताज होटल में हुई। बैठक में सचिव जय शाह, पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल और रोजर बिन्नी भी मौजूद थे।

निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बिन्नी
बता दें कि 67 साल के रोजर बिन्नी बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए अकेले उम्मीदवार थे। उनके अलावा किसी ने नामांकन नहीं किया था। ऐसे में रोजर बिन्नी को निर्विरोध बीसीसीआई का नया अध्यक्ष चना गया है। रोजर बिन्नी कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। मगर अब बीसीसीआई अध्यक्ष बनते ही वह इस पद को छोड़ देंगे।

1983 वर्ल्ड कप में रहे सबसे सफल बॉलर
रोजर बिन्नी अपने जमाने के मिडियम पेस बॉलर रहे हैं। रोजर बिन्नी 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थे। उन्होंने टीम में अहम भूमिका निभाई। बिन्नी ने टूर्नामेंट में 18 विकेट लिए।

रोजर बिन्नी का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
रोजर बिन्नी ने 1979-87 के दौरान भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 वनडे इंटरनेशनल मैचों में भाग लिया। उन्होंने साल 1979 में पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट के जरिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। बिन्नी ने टेस्ट करियर में 3.63 के औसत से 47 विकेट लिए। वहीं वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम पर 29.35 के एवरेज से 77 विकेट दर्ज हैं. रोजर बिन्नी बल्ले से भी काफी योगदान देने में माहिर थे। उनके नाम पर टेस्ट में 830 और वनडे इंटरनेशनल में 629 रन दर्ज हैं।

ICC चेयरमैन को लेकर नहीं हुई चर्चा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन पद के चुनाव को लेकर हालांकि कोई चर्चा नहीं हुई। आईसीसी का अगला चेयरमैन अगले महीने मेलबर्न में बोर्ड की बैठक के दौरान चुना जाएगा। एजीएम में हिस्सा लेने वाले एक राज्य इकाई के अधिकारी ने बताया, ‘‘जहां तक आईसीसी में भारत के प्रतिनिधित्व का सवाल है तो इस पर फैसला पदाधिकारी करेंगे। आईसीसी के चेयरमैन पद को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई। सिर्फ एजेंडे में शामिल मामलों पर चर्चा की गई।’’ आईसीसी चेयरमैन पद के लिए नामांकन की समय सीमा 20 अक्टूबर है और बीसीसीआई के इस पद के लिए अपने उम्मीदवार को नामित करने की संभावना बेहद कम है।

सौरव गांगुली ने रोजर बिन्नी को शुभकामनाएं दी
सौरव गांगुली ने रोजर बिन्नी को शुभकामनाएं दी। कहा कि नया ग्रुप इसे आगे बढ़ाएगा। बीसीसीआई अच्छे हाथों में है। भारतीय क्रिकेट मजबूत है, इसलिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।

रोजर बिन्नी एक अच्छे इंसान हैं-अजहरुद्दीन
बीसीसीआई की एजीएम में मौजूद रहे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने रोजर बिन्नी की नियुक्ति के बाद उन्हें बधाई दी और कहा,”वह (रोजर बिन्नी) एक अच्छे इंसान हैं। मैंने उनके साथ काफी क्रिकेट खेला है और कई हमारी सुनहरी यादें भी हैं।

ये भी पढ़ें : T20 WC 2022 : टी20 विश्वकप में उलटफेर का सिलसिला जारी, श्रीलंका को हराने वाला नामीबिया अब नीदरलैंड से हारा