सोशल मीडिया पर रिश्तेदार का मजाक बनाना पड़ा भारी, अब पुलिस कर रही कार्रवाई की तैयारी

सोशल मीडिया पर रिश्तेदार का मजाक बनाना पड़ा भारी, अब पुलिस कर रही कार्रवाई की तैयारी

भदेरवाह/जम्मू। जम्मू-कश्मीर में एक अजीबो-गरीब घटना में पारिवारिक कलह को लेकर 21 साल के युवक ने अपनी मासी की तस्वीर और फोन नंबर, आपत्तिजनक टिप्पणी के साथ सोशल मीडिया पर साझा कर दिया जिस कारण महिला को शनिवार को डोडा जिले में पुलिस शिकायत दर्ज करानी पड़ी। समाज कल्याण विभाग में कार्यरत, दो बच्चों की …

भदेरवाह/जम्मू। जम्मू-कश्मीर में एक अजीबो-गरीब घटना में पारिवारिक कलह को लेकर 21 साल के युवक ने अपनी मासी की तस्वीर और फोन नंबर, आपत्तिजनक टिप्पणी के साथ सोशल मीडिया पर साझा कर दिया जिस कारण महिला को शनिवार को डोडा जिले में पुलिस शिकायत दर्ज करानी पड़ी। समाज कल्याण विभाग में कार्यरत, दो बच्चों की मां तंजीमा बेगम (42) ने हालांकि आरोपी द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी मांगने पर उसे माफ कर दिया।

बेगम ने यहां पत्रकारों को बताया, ”27 जुलाई को सोशल मीडिया पर पोस्ट डाले जाने के बाद मेरे पास तमाम बेकार फोन कॉल आने लगे, इस कारण मुझे अपने घर, आस-पड़ोस और कार्यस्थल पर मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी।” उन्होंने बताया कि पहले तो समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है, लोग अचानक ऐसे अश्लील फोन कॉल क्यों कर रहे हैं और उनके साथ अलग तरह से व्यवहार क्यों कर रहे हैं।

बेगम ने बताया, ”दो दिनों तक फोन बंद करके मैं अपने कमरे में बंद रही, बाद में समझ आया कि यह कारिस्तानी मेरे भांजे की है। मैंने इससे निपटने और मेरी तरह ऐसे हालात का सामना करने वाली महिलाओं के लिए उदाहरण पेश करने का फैसला लिया। उन महिलाओं के लिए मैंने यह फैसला लिया जो इन परिस्थितियों में परेशान करने वाले के स्थान पर खुद को प्रताड़ित करती हैं।” बेगम ने इस घटना को लेकर भदेरवाह थाने में अपने 21 साल के भांजे साकिब तनवीर के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

वहीं कॉलेज में पढ़ने वाले साकिब ने अपनी मासी से माफी मांगी और कहा कि उसने अंजाम के बारे में सोचे बगैर ही गुस्से में आकर कुछ गलत कर डाला। साकिब और उसकी मां ने कैमरे के सामने सार्वजनिक रूप से बेगम से माफी मांगी और कहा, ”मैंने जो किया उसके लिए शर्मिंदा हूं, क्योंकि इससे मेरे पूरे परिवार को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है। आशा करता हूं कि मेरे मासी मुझे माफ कर देंगी, मैं फिर किसी के साथ ऐसी गलती नहीं करुंगा।”

इस संबंध में संपर्क करने पर एसएचओ जतिन्दर सिंह रकवाल ने कहा कि घटना की जांच एक अधिकारी को सौंपी गयी है। उन्होंने बताया, ”हम आगे की कार्रवाई के लिए उनकी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।”

यह भी पढ़ें-

दिल्ली में दम तोड़ता कोरोना, 58 नए मामले, एक संक्रमित की मौत

ताजा समाचार