बरेली: तेज आवाज वाले वाहन चलाना पड़ेगा महंगा, होगी कार्रवाई

बरेली, अमृत विचार। साइलेंसर व हूटर लगाकर तेज आवाज कर सड़कों पर घूमने वालों पर अब शिकंजा कसा जाएगा। उच्च न्यायालय के आदेश पर जिले में अगले तीन दिन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। मोटर साइकिल में अलग से साइलेंसर लगवाकर व गाड़ियों पर अवैध रूप से हूटर लगाकर सड़कों व गलियों में फर्राटा भरने वाले …
बरेली, अमृत विचार। साइलेंसर व हूटर लगाकर तेज आवाज कर सड़कों पर घूमने वालों पर अब शिकंजा कसा जाएगा। उच्च न्यायालय के आदेश पर जिले में अगले तीन दिन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। मोटर साइकिल में अलग से साइलेंसर लगवाकर व गाड़ियों पर अवैध रूप से हूटर लगाकर सड़कों व गलियों में फर्राटा भरने वाले वाहन चालकों पर तीन दिन भारी पड़ने वाले हैं। यातायात पुलिस निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा सूबे के सभी जिलों को निर्देश जारी किए गए हैं।
जिसमें ऐसे वाहन जिनपर अलग से तेज आवाज करने वाले साइलेंसर और गाड़ियों पर अनावश्यक हूटर लगे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई है। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक यातायात राम मोहन सिंह द्वारा जिले में चेकिंग अभियान शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं। अभियान के दौरान 2 अगस्त तक प्रेशर हार्न, हूटर व मोडीफाइड साइलेंसर लगे वाहनों की चेकिंग की जाएगी। जिसमें वाहनों से तेज आवाज उपकरण उतरवाकर मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत कार्यवाई की जाएगी।