बदायूं: प्रेमी के साथ कोतवाली जा रही बहन का दो भाईयों ने रेत दिया गला, परिवार के खिलाफ शादी करने से थे नाराज

बदायूं: प्रेमी के साथ कोतवाली जा रही बहन का दो भाईयों ने रेत दिया गला, परिवार के खिलाफ शादी करने से थे नाराज

दातागंज/बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली दातागंज के गेट के पास दो भाइयों ने बहन की गला रेतकर हत्या कर दी। युवती के घर से भागकर शादी करने की वजह से परिवार नाराज चल रहा था और लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवती और उसका पति कोर्ट के आदेश पर बुधवार देर रात कोतवाली में …

दातागंज/बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली दातागंज के गेट के पास दो भाइयों ने बहन की गला रेतकर हत्या कर दी। युवती के घर से भागकर शादी करने की वजह से परिवार नाराज चल रहा था और लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवती और उसका पति कोर्ट के आदेश पर बुधवार देर रात कोतवाली में बयान दर्ज करवाने जा रहे थे। पुलिस ने हत्या के आरोपी दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

क्षेत्र के गांव पलिया गूजर निवासी 22 वर्षीय एक युवती का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिवार वाले इसके खिलाफ थे। तकरीबन एक महीने पहले युवती अपने प्रेमी देवेंद्र सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र रामेश्वर सिंह के साथ बरेली चली गई और वहां आर्य समाज मंदिर में जाकर शादी कर ली। युवती के मायका पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसके खिलाफ पति-पत्नी ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट का आदेश लेकर वह दोनों बुधवार देर रात थाने जा रहे थे।

 कोतवाली
मौके पर मौजूद पुलिस

रास्ते में कोतवाली से चंद कदम पहले ही अस्पताल के सामने युवती के भाई पुष्पेंद्र और रवित ने युवती को पकड़ लिया। गले पर चाकू से कई वार किए। घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपी भाईयों को गिरफ्तार कर लिया। मृतक के पति देवेंद्र सिंह की तहरीर के आधार पर दोनों भाई पुष्पेंद्र, रवित और पिता चंद्रपाल व कुंवरपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उसके पिता फरार चल रहे हैं। ज्ञात हो कि उसकी मां ने जुड़वा भाईयों से शादी की थी।

एसएसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि कोतवाली दातागंज क्षेत्र में युवती को चाकू से मारने की घटना हुई है। उसके पति की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। महिला की हत्या के आरोपी दोनों भाईयों को गिरफ्तार किया गया है। विवेचना चल रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बदायूं: शौच को गया युवक तालाब में डूबा, मौत

ताजा समाचार