यूपी: एंबुलेंसकर्मियों के हड़ताल से मरीज परेशान, अब ये कर्मचारी चलाएंगे…

लखनऊ। मरीजों की परेशानी को देखते हुए अब रोडवेज ड्राइवरों को एंबुलेंस की कमान सौंपी जाने की तैयारी की गई है। एंबुलेंस ड्राइवरों की हड़ताल को देखते हुए जिला प्रशासन ने परिवहन निगम से ड्राइवरों की व्यवस्था किए जाने की मांग की है। निगम प्रशासन ने बुधवार को 100 ड्राइवरों को देने के लिए पत्र …
लखनऊ। मरीजों की परेशानी को देखते हुए अब रोडवेज ड्राइवरों को एंबुलेंस की कमान सौंपी जाने की तैयारी की गई है। एंबुलेंस ड्राइवरों की हड़ताल को देखते हुए जिला प्रशासन ने परिवहन निगम से ड्राइवरों की व्यवस्था किए जाने की मांग की है। निगम प्रशासन ने बुधवार को 100 ड्राइवरों को देने के लिए पत्र भेजा है। क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस के अनुसार लखनऊ परिक्षेत्र के 70 ड्राइवरों की सूची बनाकर भेजी जा चुकी है। वहां निगम के ड्राइवरों के पहुंचने के बाद मौके पर हड़ताल कर रहे एंबुलेंस के कर्मचारियों का विरोध झेलना पड़ा।
एंबुलेंस के कर्मचारियों अपने वाहनों की चाभी रोडवेज के ड्राइवरों को देने से इंकार कर दिया। दिन भर 108 एंबुलेंस से लगातार फोन आते रहे पर, किसी भी एंबुलेंस चालक ने कॉल नहीं रिसीव की। एंबुलेंस ले जाने के लिए आए रोडवेज के ड्राइवर पहले तो काफी देर इंतजार करते रहे लेकिन जब उन्हें वाहनों की चाभी नहीं मिली तो उन्होंने इसकी सूचना क्षेत्रीय प्रबंधक को दी। इसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने एंबुलेंस कर्मियों से चाभी छीनी और रोडवेज के ड्राइवरों को दी तब जाकर संचालन शुरू हो सका।