विक्रेताओं से 0% कमीशन लेने वाला भारत का पहला ई-कॉमर्स बना ‘मीशो’

विक्रेताओं से  0% कमीशन लेने वाला भारत का पहला ई-कॉमर्स बना ‘मीशो’

नयी दिल्ली। लांगटेल उत्पादों के लिए भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन मार्केट प्लेस मीशो अपने सभी विक्रेताओं से शून्य प्रतिशत कमीशन लेने वाला देश का पहला ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बन गया है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि दस करोड़ छोटे व्यवसायों को ऑनलाईन सफलता दिलाने की कंपनी की महत्वाकांक्षी योजना के अनुरूप …

नयी दिल्ली। लांगटेल उत्पादों के लिए भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन मार्केट प्लेस मीशो अपने सभी विक्रेताओं से शून्य प्रतिशत कमीशन लेने वाला देश का पहला ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बन गया है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि दस करोड़ छोटे व्यवसायों को ऑनलाईन सफलता दिलाने की कंपनी की महत्वाकांक्षी योजना के अनुरूप मीशो का उद्देश्य अपने प्लेटफॉर्म पर विक्रेताओं का अनुभव सुगम बनाना है।

यह उन्हें भारी कमीशन देने की बजाय अपनी पूंजी का ज्यादा प्रभावी निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करता है। मीशो द्वारा यह पहल सबसे उपयुक्त समय पर की गई है, जब पूरे देश में व्यवसाय आगामी त्योहारों की तैयारी कर रहे हैं। कंपनी के सह संस्थापक और सीईओ विदित अत्रे ने कहा “हमारा यह प्रयास विक्रेताओं के लिए हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करेगा और हमें उनके विकास के सफर का साथी बनाएगा। हम देश की पहली ई-कॉमर्स कंपनी हैं, जो अपने विक्रेताओं को शून्य प्रतिशत कमीशन की सुविधा दे रही है। व्यवसाय के मालिक ऑफलाईन से ऑनलाईन जाने में जिन चुनौतियों का सामना करते हैं, उनके प्रति हमारी जागरुकता ने हमें एक ऐसे प्लेटफॉर्म का निर्माण करने में मदद की है, जो उनके सभी उत्पादों का प्रदर्शन करते हुए आसान संचालन का वादा करता है।”

इसे भी पढ़ें…

कोरोना की दूसरी लहर ने इंडिगो को लगाई तगड़ी चपत, पहली तिमाही में हुआ 3,179 करोड़ रुपए का नुकसान