बाराबंकी: रामनगर ब्लॉक प्रमुख पर रोजगार सेवक ने लगाया उत्पीड़न का आरोप, कहा…

बाराबंकी। पद का नशा सर चढ़कर तांडव कर रहा है गरीब कमजोर कर्मचारियों का ब्लॉक परिसर में प्रमुख द्वारा उत्पीड़न किये जाने से आहत रोजगार सेवक जिलाधिकारी कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचा। ब्लॉक परिसर रामनगर का मामला है। प्रमुख ने सरेआम युवक को संबोधित करते हुए मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां दी और अपने गुर्गों से उसको …
बाराबंकी। पद का नशा सर चढ़कर तांडव कर रहा है गरीब कमजोर कर्मचारियों का ब्लॉक परिसर में प्रमुख द्वारा उत्पीड़न किये जाने से आहत रोजगार सेवक जिलाधिकारी कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचा। ब्लॉक परिसर रामनगर का मामला है। प्रमुख ने सरेआम युवक को संबोधित करते हुए मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां दी और अपने गुर्गों से उसको पिटवाने का प्रयास किये जाने की शिकायत सामने आयी है। विकास खण्ड रामनगर के प्रमुख के द्वारा सचिन शंकर वर्मा का जो उत्पीड़न किया गया है। उसमें तत्काल कार्यवाही की जाए और प्रार्थी को न्याय दिलाया जाये।
प्रार्थी ने ज्ञापन देते हुए आग्रह किया, कि उसे न्याय दिलाया जाए उसके साथ बहुत ही अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया गया है। उसका सामाजिक अपमान हुआ जिससे वह बहुत ही आहत है। अधिकारी से अपनी आप-बीती सुनाते हुए उचित कार्रवाई करते हुए न्याय की मांग की है। जिस पर अधिवक्ता सभा के सभी पदाधिकारियों ने भी कहा, कि अगर उक्त प्रकरण में प्रार्थी को न्याय नहीं मिल पाता है तो हम लोग आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।
इसके लिए पूरी समाजवादी पार्टी एकजुट होकर ब्लाक प्रमुख के द्वारा किए गए कृत्य का घोर विरोध करती है उनके ऊपर विधिक कार्रवाई जल्द किये जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अधिवक्ता हुमायूं नईम खान, जिला कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, शांति ओम, अनिल यादव, पंकज यादव, कपिल वर्मा, विजय गौतम, रोहित यादव, बच्चा राम वर्मा, अंकुर यादव, अमर विश्वकर्मा, विनोद यादव, अनूप अवस्थी, मुकेश यादव व अखिलेश यादव आदि तमाम अधिवक्ता सभा के अधिवक्ता गण और समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।