बरेली: सामंजस्य से कार्य कर गांवों में कराएं शत-प्रतिशत टीकाकरण

बरेली, अमृत विचार। भाजपा जमीनी स्तर पर संगठन को और मजबूत करने में जुट गई है। लोगों में सरकार के प्रति विश्वास जगाने के लिए प्रत्येक गांव में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है। बुधवार को पार्टी कार्यालय में …
बरेली, अमृत विचार। भाजपा जमीनी स्तर पर संगठन को और मजबूत करने में जुट गई है। लोगों में सरकार के प्रति विश्वास जगाने के लिए प्रत्येक गांव में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है।
बुधवार को पार्टी कार्यालय में हुई भाजपा महानगर कार्यसमिति की बैठक के उद्घाटन सत्र का आरंभ भाजपा महानगर प्रभारी/ उपाध्यक्ष खादी ग्रामोद्योग बोर्ड गोपाल अंजान ने किया। उन्होंने पदाधिकारियों से संगठनात्मक कार्य के लिए जी-जान से जुटने और संगठन द्वारा दिए कार्यों को क्रमबद्ध ढंग से करने पर जोर दिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि आगामी कार्यक्रम और अभियान को सभी लोग मिलकर पूर्ण रूप से करें। सभी लोग वोट बनाने में सहयोग करें।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हर्षवर्धन आर्य ने बताया कि 22 से लेकर 25 जुलाई तक लगातार टीकाकरण अभियान चलेगा। 20 से 30 अगस्त तक मुख्यमंत्री गरीब कल्याण अन्न वितरक योजना और 15 अगस्त से 15 सितंबर तक बूथ समिति सत्यापन और 1 सितंबर से मतदाता सूची में छूटे लोगों का वोट बनाने का कार्य किया जाएगा। समापन सत्र में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दुर्ग विजय शाक्य ने प्रत्येक योजनाओं की जानकारी बूथ स्तर तक पहुंचाने पर जोर दिया।
बैठक में महानगर अध्यक्ष डा. केएम अरोड़ा, नगर विधायक डा. अरुण कुमार, महापौर उमेश गौतम, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल, गुलशन आनंद, प्रतेश पांडे, डा. तृप्ति गुप्ता, अधीर सक्सेना, विष्णु शर्मा, देवेंद्र जोशी, अरुण कश्यप, बंटी ठाकुर, अजय प्रताप सिंह, विष्णु अग्रवाल आदि मौजूद रहे।