हल्द्वानी: आदेश के बाद भी सिनेमा हाल और स्वीमिंग पूल में पसरा रहा सन्नाटा

हल्द्वानी, अमृत विचार। नई गाइडलाइन के बाद भी सिनेमा और स्वीमिंग नहीं खोले गए। यहां अभी भी सन्नाटा पसरा हुआ है। इन संस्थानों में अभी कोई रौनक आते हुए नहीं दिखाई दी है। अलबत्ता इनके हाल जस के तस हैं। नई गाइडलान के बाद जब यह एलान हुआ कि मल्टीप्लेक्स, स्वीमिंग पूल और मनोरजंन पार्क …
हल्द्वानी, अमृत विचार। नई गाइडलाइन के बाद भी सिनेमा और स्वीमिंग नहीं खोले गए। यहां अभी भी सन्नाटा पसरा हुआ है। इन संस्थानों में अभी कोई रौनक आते हुए नहीं दिखाई दी है। अलबत्ता इनके हाल जस के तस हैं।
नई गाइडलान के बाद जब यह एलान हुआ कि मल्टीप्लेक्स, स्वीमिंग पूल और मनोरजंन पार्क को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोला जा सकता है तब यह उम्मीद बनी थी कि यह सब अब खुलेंगे। लेकिन इस आदेश के पास होने के बाद भी हल्द्वानी में इन स्थानों पर कहीं भी रौनक नहीं दिखी। जहां तक सिनेमा हाल न खुलने की बात है तो सिनेमा हाल के मालिकों ने बताया कि इस समय कोई भी नई मूवी नहीं आ रही है। इस समय मूवी को लोग ओटीटी के जरिए देख रहे हैं और मूवी वहीं रिलीज हो रहीं हैं।
इसलिए सिनेमा खोलने के आदेश के बाद भी कोई फर्क नहीं पड़ा है। जब तक नई मूवी नहीं आएगी तब तक सिनेमा हाल नहीं खोले जा सकेंगे। हालांकि हल्द्वानी स्थित प्रमुख सिनेमा हाल की साफ सफाई की जा रही थी। वॉल्क-वे का सिनेमा हॉल भी बंद ही रहा। उधर, तरणताल स्थित स्वीमिंग पूल में भी ताला लटका रहा। मगर वहां चारों तरफ घास और झाड़ियां जमीं हुई हैं। जहां लोगों के पहुंचने पर उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। स्वीमिंग पूल में 50 फीसदी क्षमता के साथ खुले तो वहां लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाएगा, जहां सफाई की उचित आवश्यकता है। इधर आम लोगों का कहना है कि अभी अगर सिनेमा हाल और स्वीमिंग पूल खुलते भी हैं तो वहां जाने से परहेज किया जाएगा। गौरव मेहरा का कहना है कि इस समय मनोरंजन से ज्यादा जरूरी घर में रहना है। जिससे कोविड से बचाव बना रहे।