बरेली: बीबीए का छात्र पिता संग चला रहा था नकली मोबिल ऑयल फैक्ट्री

बरेली: बीबीए का छात्र पिता संग चला रहा था नकली मोबिल ऑयल फैक्ट्री

बरेली, अमृत विचार। बीबीए का छात्र अपने पिता के साथ एक साल से नकली मोबिल ऑयल बनाने की फैक्ट्री चला रहा था। वे स्थानीय स्तर पर इसकी बिक्री भी करते थे। मुखबिर की सूचना पर किला पुलिस ने पिता-पुत्र का पर्दाफाश किया। आरोपियों पर कॉपीराइट एक्ट व ट्रेडमार्क अधिनियम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर …

बरेली, अमृत विचार। बीबीए का छात्र अपने पिता के साथ एक साल से नकली मोबिल ऑयल बनाने की फैक्ट्री चला रहा था। वे स्थानीय स्तर पर इसकी बिक्री भी करते थे। मुखबिर की सूचना पर किला पुलिस ने पिता-पुत्र का पर्दाफाश किया। आरोपियों पर कॉपीराइट एक्ट व ट्रेडमार्क अधिनियम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों से 550 लीटर अवैध मोबिल ऑयल व बनाने का सामान व उपकरण भी बरामद किया है।

पुलिस ने मारा छापा

किला पुलिस ने शुक्रवार की रात नकली मोबिल ऑयल बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारकर पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि काफी समय से इलाके में नकली मोबिल ऑयल की बिक्री की शिकायतें आ रही थीं। इसके चलते पिछले कुछ महीनों से इस गिरोह की तलाश की जा रही थी। किला थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी, उपनिरीक्षक बृजपाल सिंह व अन्य पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर शाम को किला क्षेत्र स्थित कटघर मोहल्ले में पहुंचे।

गिरोह की थी तलाश

वहां मुखबिर द्वारा चिह्नित स्थल पर पुलिस ने छापा मारा और नकली मोबिल ऑयल बनाने वाले आरोपी हसीन अख्तर (50) और उसके बेटे वसीम अख्तर (21) को गिरफ्तार किया। आरोपी वसीम ने बताया कि शहर के एक निजी कॉलेज में बीबीए की पढ़ाई कर रहा है। आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के साथ ट्रेडमार्क अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

लोकल स्तर पर करते थे बिक्री
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह करीब एक साल से नकली मोबिल ऑयल की फैक्ट्री चला रहे हैं। मोबिल ऑयल बनाकर ब्रांडेड डिब्बों में भरकर स्थानीय स्तर पर दुकानों पर सप्लाई करते थे लेकिन आरोपी किस माध्यम से इसकी बिक्री करते थे। उसका पता अभी नहीं चल पाया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में आरोपियों से बिक्री के माध्यम और बिक्री वाली जगहों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

किला इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी ने बताया कि नकली मोबिल ऑयल बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर रिपोर्ट दर्ज की गई है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही कई बातें सामने आएंगी।