रामनगर: मनोज की मौत की जांच को लेकर कोतवाली में धरना…

रामनगर, अमृत विचार। आठ जुलाई शुक्रवार की रात ग्राम टांडा मल्लू में शिवलालपुर रिउनिया निवासी मनोज कुमार की मौत को लेकर राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाद्यक्ष अमिता लोहनी के नेतृत्व में लोगों ने कोतवाली में धरना दिया। पुलिस मनोज की हत्या को सड़क दुर्घटना बता रही है जबकि उसके परिजन इसे हत्या बता रहे …
रामनगर, अमृत विचार। आठ जुलाई शुक्रवार की रात ग्राम टांडा मल्लू में शिवलालपुर रिउनिया निवासी मनोज कुमार की मौत को लेकर राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाद्यक्ष अमिता लोहनी के नेतृत्व में लोगों ने कोतवाली में धरना दिया। पुलिस मनोज की हत्या को सड़क दुर्घटना बता रही है जबकि उसके परिजन इसे हत्या बता रहे है।
उल्लेखनीय है कि बीती आठ जुलाई को मनोज सड़क पर घायल अवस्था में मिला था जिसके उपरांत 108 की मदद से मनोज को रामनगर से सरकारी चिकित्सालय ले जाया गया था।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।पुलिस का कहना है कि मनोज कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है तो मृतक मनोज के परिजन लगातार मनोज की मौत को सड़क दुर्घटना मानने से इंकार कर रहे हैं।मृतक की पत्नी पूनम द्वारा अपने पति के दोस्त मुकेश, घनश्याम व व्यास के खिलाफ कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर देकर हत्या करने का आरोप लगाया गया था।
पुलिस ने बीते दिनों परिजनों व ग्रामीणों के आक्रोश के चलते तीनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।शुक्रवार को मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष व भाजपा नेत्री अमिता लोहनी ने कोतवाली में पहुंचकर कोतवाली में धरना देते हुए कोतवाल आशुतोष कुमार का घेराव किया। लोगो ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया हैं। मृतक के पिता ने पुलिस पर अपना विश्वास उठने की बात कहते हुए आत्महत्या तक कर लेने की चेतावनी दी है उनका कहना है कि एक सप्ताह बीतने के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।परिजन और ग्रामीण घण्टो कोतवाली परिसर में धरने पर बैठें रहें।राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी ने कहा कि पुलिस प्रशासन को चाहिए कि निष्पक्ष जांच कर समस्या का समाधान करें कि सड़क हादसा हैं या हत्या हुई हैं।
अगर सड़क हादसा है तो आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाए।पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन और ग्रामीण घर चले गए।कोतवाल आशुतोष कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयीं हैं उसके सिर पर चोट के निशान हैं।प्रथम दृष्टि सड़क हादसा ही है।वही मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी का कहना है कि मनोज की मौत प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना में हुई है पुलिस के पास घटनास्थल के समीप जो लगे सीसीटीवी कैमरे हैं उनकी फुटेज खंगालने के बाद मामला सड़क दुर्घटना का है लेकिन परिजनों की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है पुलिस क्षेत्राधिकारी भाकुनी ने कहा कि इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी और किसी भी बेगुनाह को जबरन जेल नहीं भेजा जाएगा वही परिजन मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए है।
इस दौरान मृतक के पिता हरपाल सिंह, पत्नी पूनम, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशा बिष्ट,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष यतिन रौतेला, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष चन्दन बिष्ट,एबीवीपी नेता ईशांत चौधरी, प्रधान प्रतिनिधि संजय कनोजिया, महिला कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष मीमांसा आर्य,पूर्व प्रधान मंजू चौहान,संज