बरेली: खुर्रम गौंटिया रोड बनाने में देरी से राहगीर परेशान

बरेली, अमृत विचार। सीवर लाइन बिछाने के बाद खुदी पड़ी खुर्रम गौटिया रोड को काफी समय बाद भी नहीं बनाय गया है। ईसाईयों की पुलिया की ओर अभी भी रोड निर्माण पूरा नहीं हुआ है। इसकी वजह से उबड़-खाबड़ रोड पर राहगीरों का निकलना मुश्किल हो रहा है। हालांकि इस रोड का निर्माण कार्य चल …
बरेली, अमृत विचार। सीवर लाइन बिछाने के बाद खुदी पड़ी खुर्रम गौटिया रोड को काफी समय बाद भी नहीं बनाय गया है। ईसाईयों की पुलिया की ओर अभी भी रोड निर्माण पूरा नहीं हुआ है। इसकी वजह से उबड़-खाबड़ रोड पर राहगीरों का निकलना मुश्किल हो रहा है। हालांकि इस रोड का निर्माण कार्य चल रहा है। इस वजह से यहां बुधवार को जाम की समस्या से जूझना पड़ा। ईसाइयों की पुलिया से रास्ता बंद होने की वजह से मालियों की पुलिया पर भी दिन भर लोग जाम में जूझते रहे और श्यामगंज में भी यातायात का दबाव बना रहा।
ट्रंक सीवर लाइन बिछाने के लिए बियावानी कोठी से खुर्रम गौटिया की ओर कई महीने पहले रोड की खुदाई की गई थी। इस रोड पर सीवर लाइन बिछाने का काम काफी पहले हो चुका था। खोदी गई रोड पर मिट्टी का भरान भी हो चुका है लेकिन अभी खुर्रम गौंटिया की तरफ रोड का निर्माण पूरा नहीं हुआ है। इस रोड को कई दिनों से बनाया जा रहा है लेकिन उसकी धीमी गति से यहां दिनभर जाम लगा रहता है। उबड़-खाबड़ सड़क पर दोपहिया वाहन चालकों को निकलने में भी परेशानी हो रही है।
हादसे का डर भी बना रहता है। जिलाधिकारी ने भी 10 दिन का अल्टीमेटम दिया था लेकिन उसके एक महीने बाद भी काम पूरा नहीं हो सका है। बुधवार को इस रोड को बनाने का काम चल रहा था। इस वजह से यहां दिनभर वाहनों को निकलने में परेशानी हुई। लोगों का कहना है कि इस सड़क पर काफी यातायात रहता है। इसलिए इस रोड का निर्माण कार्य जल्द पूरा कराया जाना चाहिए।