बरेली: कक्षा एक व दो के छात्र-छात्राओं को मिलेंगी एनसीईआरटी की किताबें

बरेली: कक्षा एक व दो के छात्र-छात्राओं को मिलेंगी एनसीईआरटी की किताबें

बरेली, अमृत विचार। सीबीएसई की तर्ज पर इस सत्र से परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक व दो के छात्र-छात्राओं को एनसीआरटी की पुस्तकों से पढ़ाया जाएगा। सभी किताबें ब्लॉक पर पहुंच चुकी हैं। जल्दी ही किताबों का वितरित किया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि अगले साल कक्षा दो पास करने वाले …

बरेली, अमृत विचार। सीबीएसई की तर्ज पर इस सत्र से परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक व दो के छात्र-छात्राओं को एनसीआरटी की पुस्तकों से पढ़ाया जाएगा। सभी किताबें ब्लॉक पर पहुंच चुकी हैं। जल्दी ही किताबों का वितरित किया जाएगा।

बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि अगले साल कक्षा दो पास करने वाले छात्रों को तीसरी कक्षा के लिए भी एनसीआरटी की किताबें दी जाएंगी। इसी क्रम में धीरे-धीरे कक्षा आठ तक छात्र-छात्राओं को एनसीआरटी की किताबों से ही पढ़ाया जाएगा।

मार्च में एनसीआरटी की किताबों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों को 25-25 के समूह में 6 दिन का प्रशिक्षण दिया गया था जिससे वह एनसीआरटी किताबों से छात्र-छात्रओं को अच्छी तरह से पढ़ा सकें और छात्र-छात्राएं अच्छी तरह से समझ सकें।

बता दें कि जिले में 2485 परिषदीय विद्यालयों का संचालन हो रहा है। इनमें 3,50,978 बच्चे पंजीकृत हैं। अभी तक कक्षा एक से आठवीं तक इन्हें जो किताबें पढ़ाई जाती हैं, उनका कोर्स राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद तैयार करती है।

बच्चों को एनसीईआरटी की कहानी वाली किताबें पढ़ने को मिलें, इसके लिए विभाग ने स्कूलों की लाइब्रेरी के लिए किताबों की खरीदारी के निर्देश दिए हैं। यह किताबें भी जिलों में पहुंचने लगी हैं।

ताजा समाचार

सुलतानपुर: जीजा और साले ने फर्जी बीमा कर ठग लिए एक लाख, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज  
Bareilly: प्यार के खातिर रूबा से रूबी बनी प्रेमिका, धर्म परिवर्तन कर मंदिर में प्रेमी संग लिए सात फेरे
हमारा कोई लेना देना नहीं, वह कनाडाई नागरिक है...तहव्वुर राणा के भारत पहुंचने से घबराया पाकिस्तान
सुलतानपुर: 10 लाख दहेज के लिए पत्नी को दिया तलाक, कर ली दूसरी शादी...मारपीट कर घर से निकाला 
सुलतानपुर: गौरीगंज विधायक समेत 10 आरोपी विशेष कोर्ट में नहीं हुए पेश, अगली सुनवाई 6 मई को
कासगंज: निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ फूटा गुस्सा...ड्रेस और किताबों के नाम पर हो रहा खेल