बरेली: आयकरदाता विभाग की मुख्य कड़ी इसलिए फेसलेस होना जरूरी

बरेली: आयकरदाता विभाग की मुख्य कड़ी इसलिए फेसलेस होना जरूरी

बरेली, अमृत विचार। मंगलवार सुबह प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त आशीष वर्मा और प्रधान आयकर आयुक्त जयंत मिश्र का पहली बार बरेली आगमन पर आयकर भवन में स्वागत और अभिनंदन किया गया। आयकर कर्मचारी संघ के जोनल सचिव रवींद्र कुमार सिंह ने बुके देकर तो वहीं अपर आयकर आयुक्त एसबी सिंह ने स्मृत चिह्न भेंट कर …

बरेली, अमृत विचार। मंगलवार सुबह प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त आशीष वर्मा और प्रधान आयकर आयुक्त जयंत मिश्र का पहली बार बरेली आगमन पर आयकर भवन में स्वागत और अभिनंदन किया गया। आयकर कर्मचारी संघ के जोनल सचिव रवींद्र कुमार सिंह ने बुके देकर तो वहीं अपर आयकर आयुक्त एसबी सिंह ने स्मृत चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

इस मौके पर प्रधान मुख्य आयकर ने कहा आयकरदाता विभाग की मुख्य कड़ी है। इसलिए विभाग का फेसलेस होना जनहित एवं सरकार के हित में है। अधिकारियों और कर्मचारियों को एक टीम के रूप में कार्य करने की भावना को विकसित करना चाहिए। प्रधान आयकर आयुक्त ने बरेली के अधिकारी-कर्मचारी संगठनों के सकारात्मक कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कर्मचारियों के हितों के कार्य में सहयोग का आश्वासन दिया।

समोराह में नैनीताल, हल्द्वानी, खटीमा, रामनगर, काशीपुर, बाजपुर, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर आदि जिलों के अधिकारी व आयकर निरीक्षक मौजूद रहे। कर्मचारी महासंघ के सचिव अरूण जयसवाल ने प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त के पूर्व कार्यकाल की यादें ताजा करते हुए आने वाने दिनों के लिए शुभकामनएं दी।

समारोह में अपर आयुक्त पूजा राज, बीके बोरा, एके रावत, उप आयकर आयुक्त डीआर लांबा, उमाकांत, सुनील मिश्र, योगेश पाल, कमलेश मोर्य, संजय कौशल, एसके रमन, लक्ष्मण सिंह, एमएमके अब्बास, प्रमोद रावत, राजीव मिश्र, मुकेश्स कुमार, राकेश सिंह, कुलदीप गंगवार, अभिषेक यादव, साक्षी अग्रवाल, अनुमप मिश्र, सौम्या सक्सेना, रजनी चौहान, विपिन सक्सेना, राजीव सक्सेना, अमित कुमार, सुनील कुमार, मनोज कुमार, गौरव दीक्षित आदि उपस्थित रहे।