हल्द्वानी: पेट्रोल-डीजल में दो रुपए की उछाल, दालों के दाम 5 से 10 रुपए तक बढ़े

हल्द्वानी, अमृत विचार। पेट्रोल डीजल के साथ खाद्य सामग्रियों के दाम भी हर हफ्ते बढ़ते जा रहे हैं। पहले कोरोना संक्रमण की मार फिर खाद्य वस्तुओं में लगातार बढ़ोत्तरी से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पेट्रोल-डीजल व दालों के बढ़ते दामों से आम जनता व गरीब वर्ग को दो वक्त …
हल्द्वानी, अमृत विचार। पेट्रोल डीजल के साथ खाद्य सामग्रियों के दाम भी हर हफ्ते बढ़ते जा रहे हैं। पहले कोरोना संक्रमण की मार फिर खाद्य वस्तुओं में लगातार बढ़ोत्तरी से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पेट्रोल-डीजल व दालों के बढ़ते दामों से आम जनता व गरीब वर्ग को दो वक्त की रोटी के साथ आजीविका चलाना मुश्किल हो गया है।
पिछले दो सप्ताह में पेट्रोल व डीजल के दाम करीब 2 रुपए से ज्यादा बढ़ गए है। शनिवार को पेट्रोल 96.82 जबकि डीजल 90.03 रुपए प्रतिलीटर पहुंच गया है। इसके चलते ट्रांसपोर्ट व्यापारियों ने जुलाई माह में ट्रांसपोर्ट का किराया भी दस फीसदी बढ़ा दिया है। वहीं राजमा, काबुली चना, अरहर, मल्का आदि दालों के दाम भी 5 से 10 रुपए तक बढ़ हैं।
काला चना 75-85
काबुली चना 110-130
राजमा 140-160
मल्का 90-105
अरहर 115-120
दाल चना 80-120
उडद 120-130
तेल 25 जून 10 जुलाई
पेट्रोल 94.40 96.82 प्रति रुपए लीटर
डीजल 88.45 90.03 प्रति रुपए लीटर
ऑनलाइन शॉपिंग से दुकानदारों पर असर
ऑनलाइन शॉपिंग की वजह से दुकानदारों की बिक्री पर काफी असर पड़ रहा है। कोरोना संक्रमण के दौरान ऑनलाइन खरीददारी बढ़ गयी है। ऑनलाइन कंपनियां बाजार में बिकने वाले खाद्य सामग्री, खेलकूद, इलेक्ट्रानिक वस्तुओं आदि सामानों में डिस्काउंट के साथ सामान बेच रहे हैं। खरीदार भी फ्री डिलीवरी और भारी छूट का फायदा उठाकर ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि ऑनलाइन शॉपिंग से बाजारों में खरीददार कम पहुंच रहे हैं। इससे व्यापारियों को नुकसान हो रहा है।