बरेली: नई ट्रांसफर नीति के खिलाफ दो घंटे काटा हंगामा

बरेली, अमृत विचार। शासन की नई स्थानांतरण नीति को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने शुक्रवार को दो घंटे की हड़ताल कर विरोध जताया। जिला महिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी महासंघ के बैनर तले पदाधिकारियों ने विरोध जताते हुए नई तबादला नीति और आदेश को वापस लेने की मांग की। स्वास्थ्य कर्मियों के अनुसार 12 जुलाई …
बरेली, अमृत विचार। शासन की नई स्थानांतरण नीति को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने शुक्रवार को दो घंटे की हड़ताल कर विरोध जताया। जिला महिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी महासंघ के बैनर तले पदाधिकारियों ने विरोध जताते हुए नई तबादला नीति और आदेश को वापस लेने की मांग की। स्वास्थ्य कर्मियों के अनुसार 12 जुलाई को लखनऊ में महानिदेशक स्वास्थ्य का घेराव भी करेंगे।
सरकार ने कोरोना संक्रमण के बाद स्वास्थ्य विभाग में बड़े स्तर पर स्थानांतरण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए नई स्थानांतरण नीति को भी लागू कर दिया है। ऐसे में प्रांतीय आह्वान पर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सरकार के इस निर्णय का विरोध जताया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में हर कर्मचारी ने बगैर अपनी जान की परवाह किए न सिर्फ ड्यूटी की बल्कि कोरोना को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई।
अब जब संक्रमण का खतरा कुछ कम हुआ तो चिकित्सक से लेकर अन्य स्वास्थ्यकर्मियों का स्थानांतरण करना गलत है। सुबह आठ से दस बजे तक हुए विरोध प्रदर्शन के जरिये कर्मचारियों ने इस नई ट्रांसफर नीति को वापस लेने की मांग उठाई। इसके लिए शनिवार को भी दो घंटे की हड़ताल करेंगे। इसके अलावा 12 जुलाई को लखनऊ में महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य का घेराव करने का भी निर्णय लिया गया।
इस दौरान कर्मचारी महासंघ के मंत्री रामनरेश पटेल, डीपीए के अध्यक्ष जनार्दन सिंह गंगवार, नर्सेज संघ की जिला अध्यक्ष नीरालाल, डिप्लोमा फार्मासिस्ट राजपत्रित संघ के मंत्री राजेश गंगवार, दीपक शर्मा, उपेंद्र देवल, अजय कनोजिया, प्रियंका, एस आर चौधरी समेत तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।