LIC में IPO से पहले सरकार ने किया उल्टफेर, अध्यक्ष की जगह अब यह लोग संभालेंगे बागडोर

नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में अब अध्यक्ष पद के बजाय मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक का पद होगा। गौरतलब है कि सरकार बीमा कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) से पहले अहम नियमों में बदलाव कर रही है। वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय सेवा विभाग ने भारतीय जीवन बीमा निगम (कर्मचारी) …
नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में अब अध्यक्ष पद के बजाय मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक का पद होगा। गौरतलब है कि सरकार बीमा कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) से पहले अहम नियमों में बदलाव कर रही है।
वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय सेवा विभाग ने भारतीय जीवन बीमा निगम (कर्मचारी) पेंशन (संशोधन) नियमों में संशोधन करके ये बदलाव किए हैं। इसके अलावा एलआईसी अधिनियम, 1956 के तहत कुछ अन्य नियमों में भी संशोधन किए गए हैं।
इस महीने सात तारीख को जारी एक गजट अधिसूचना के अनुसार, ”अधिनियम (एलआईसी अधिनियम 1956) की धारा चार के तहत मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक का अर्थ केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक से है।”
बता दें 2021 की शुरूआत में ही सिद्धार्थ मोहंती को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया था। उनकी नियुक्ति एक फरवरी को अथवा उसके बाद कार्यभार ग्रहण करने के दिन से प्रभावी है। वह सेवानिवृति के दिन 30 जून 2023 तक एलआईसी के प्रबंध निदेशक रहेंगे।
इसके अलावा संजीव कुमार को पांच साल के लिये टेलिकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया था। कुमार महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) में निदेशक (तकनीकी) हैं।