यूपी: भ्रष्टाचार के आरोप में 4 खान अधिकारियों को निलंबित करने की संस्तुति

यूपी: भ्रष्टाचार के आरोप में 4 खान अधिकारियों को निलंबित करने की संस्तुति

लखनऊ। खनन विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर भूतत्व व खनिकर्म निदेशक डा. रोशन जैकब सख्त हो गयी हैं। उन्होंने गुरुवार को प्रदेश के चार खान अधिकारियों को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित करने की संस्तुति शासन से की है। मालूम हो कि खनन निदेशक डा. रोशन जैकेब आमतौर पर कड़े फैसलों के लिए जानी जाती …

लखनऊ। खनन विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर भूतत्व व खनिकर्म निदेशक डा. रोशन जैकब सख्त हो गयी हैं। उन्होंने गुरुवार को प्रदेश के चार खान अधिकारियों को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित करने की संस्तुति शासन से की है। मालूम हो कि खनन निदेशक डा. रोशन जैकेब आमतौर पर कड़े फैसलों के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने किसी मुद्दे पर कार्यवाही का मन बना लिया, तो कार्रवाई होनी तय है। निदेशक का स्पष्ट कहना रहता है कि उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर ही हर कार्य प्राथमिकता पर होना चाहिए ।

भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देना हमारी जिम्मेदारी है और इसी कड़ी में गुरुवार को उन्होंने चार खान अधिकारियों को निलंबित की संस्तुति की है। डॉ. रोशन जैकब ने बताया कि आशीष कुमार खान अधिकारी सहारनपुर,डॉ रंजना सिंह सहायक भूवैज्ञानिक खान अधिकारी शामली मुजप्फरनगर,सुभाष सिंह खान अधिकारी बांदा व डॉ अभय रंजन खान अधिकारी शाहजहांपुर को भ्रष्टाचार की रिपोर्ट के आधार पर व सरकार की छवि धूमिल करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की संस्तुति शासन से की गई है इन अधिकारियों को मुख्यालय लखनऊ से सम्बद्ध किए जाने की भी संस्तुति की गई है।

ताजा समाचार

LoC पर पाकिस्तान एक बार फिर की कायराना हरकत, भारतीय सेना ने दिया मुहतोड़ जवाब
25 अप्रैल का इतिहासः आज के दिन ही पहली बार कलरफूल हुआ दूरदर्शन, दिल्ली में रंगीन प्रसारण से की शुरूआत
IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया