बरेली: संचारी रोगों की रोकथाम के लिए आमजन का सहयोग जरूरी

बरेली: संचारी रोगों की रोकथाम के लिए आमजन का सहयोग जरूरी

बरेली, अमृत विचार। संचारी रोग नियंत्रण माह व दस्तक अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ नागरिकों और ग्रामीणों की भी भागीदारी जरूरी है। यह अभियान महज कागजी न होकर जनसामान्य की विभिन्न संक्रामक बीमारियों से सुरक्षा के लिहाज से है। स्वयं सुरक्षा भी इसका अहम पहलू है। जागरूक लोग इस अभियान में सहयोग कर सकते …

बरेली, अमृत विचार। संचारी रोग नियंत्रण माह व दस्तक अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ नागरिकों और ग्रामीणों की भी भागीदारी जरूरी है। यह अभियान महज कागजी न होकर जनसामान्य की विभिन्न संक्रामक बीमारियों से सुरक्षा के लिहाज से है। स्वयं सुरक्षा भी इसका अहम पहलू है। जागरूक लोग इस अभियान में सहयोग कर सकते हैं।

जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक जुलाई से चल रहा है, जो 31 तक चलेगा। इसमें मच्छरों से बचाव, साफ-सफाई रखने, संक्रामक रोग से बचने और बीमारियों से लड़ने के तरीके के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसके गर्ग ने कहा कि स्वस्थ समाज के लिए साफ-सफाई, रहन-सहन, शुद्ध खान-पान का होना बहुत आवश्यक है। अपने आसपास सफाई रखें तो कई तरह की बीमारियां दूर हो जाती हैं। अभियान के तहत लोगों को संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है, जिसमें जन सहयोग भी जरूरी है।

मलेरिया, डेंगू एवं कोरोना से बचाव को करेंगे जागरूक
अभियान के नोडल डा. दिनेश गंगवार ने बताया कि 12 से 25 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इसमें सामाजिक दूरी, हाथों की धुलाई और मास्क की अनिवार्यता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता सावधानी रखते हुए लोगों को मलेरिया, डेंगू एवं कोरोना से बचाव के बारे में बेहतर तरीके से जागरूक कर सकेंगे। अभियान में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग, शिक्षा एवं नगर निगम, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग आदि का सहयोग लिया जा रहा है।

निगरानी समिति के अध्यक्षों को दवा वितरण
सोमवार को विकास खंड सभागार में सांसद धर्मेंद्र कश्यप की ओर से निगरानी समिति को कोरोना दवा किट बांटी गई। कार्यक्रम में सभी उपस्थित ग्राम प्रधानों को कोरोना काल में निगरानी समिति के उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति-पत्र और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। सभी निगरानी समिति के अध्यक्षों ग्राम प्रधान को दवा किट वितरित की गई।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुनील कुमार कश्यप, खंड विकास अधिकारी पूनम सक्सेना, चिकित्सा अधीक्षक डा. सौरभ सिंह, एडीओ पंचायत करन सिंह, ब्लाक कम्यूनिटी प्रोसेस मैनेजर मनोज कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राकेश दीक्षित, खंड शिक्षा अधिकारी मनोज राम, जिला समन्वयक कायाकल्प योजना अरविंद और मीडिया प्रभारी राहुल कश्यप उपस्थित थे।