बरेली: बैंकों के विलय से अटकी दिव्यांग और विधवा पेंशन

बरेली: बैंकों के विलय से अटकी दिव्यांग और विधवा पेंशन

बरेली, अमृत विचार। सार्वजनिक बैंकों के विलय से जिले में दिव्यांग और विधवा पेंशन के लाभार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विलय के कारण आईएफएससी कोड में बदलाव हुए हैं। इसके चलते समाज कल्याण विभाग को लाभार्थियों के खाते में पेंशन ट्रांसफर करने में समस्या आ रही है। वहीं, पेंशन की आस …

बरेली, अमृत विचार। सार्वजनिक बैंकों के विलय से जिले में दिव्यांग और विधवा पेंशन के लाभार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विलय के कारण आईएफएससी कोड में बदलाव हुए हैं। इसके चलते समाज कल्याण विभाग को लाभार्थियों के खाते में पेंशन ट्रांसफर करने में समस्या आ रही है। वहीं, पेंशन की आस में लोग विभाग के चक्कर लगा रहे हैं। खासकार महिलाओं को पेंशन की टेंशन अधिक है।

सरकार की ओर से दिव्यांग और विधवा पेंशन के लाभार्थियों को हर तीन महीने में पांच सौ रुपये प्रति महीने के हिसाब से 1500 रुपये की पेंशन दी जाती है। दिव्यांगों की पेंशन जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग और विधवाओं की पेंशन जिला प्रोबेशन कार्यालय से जारी होती है। जनवरी से मार्च 2021 में पेंशन की किस्तें दोनों ही योजना के लाभार्थियों के खाते में भेज दी गई थीं पर जिले के करीब 955 महिलाओं के खाते में पेंशन नहीं पहुंची।

इसी तरह करीब 1400 दिव्यांगजन पेंशन से वंचित रहे गए। पेंशन न आने की वजह बैंक मर्ज होने से आईएफएससी कोड में बदलाव बताया जाता है। विभागीय कर्मी भी बैंक मर्ज होने से आईएफएससी कोड नबंर बदल जाने से पेंशन न बंटने की बात कह रहे हैं। हालांकि इस समस्या को लेकर विभागीय अफसरों की तरफ से शासन को पत्र भेजा जा चुका है। वहीं, कई लाभार्थियों के खातों में नए आईएफएससी कोड को अपडेट करने की बात भी निकलकर सामने आई है।

जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार ने बताया शासनस्तर से ही बैंकों से डाटा लेकर आईएफएससी नम्बर अपडेट किए जा रहे हैं। जुलाई में पेंशन जारी कर दी जाएगी। जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी योगेश पांडेय का भी यही कहना है कि लाभार्थियों को पेंशन का भुगतान करने के लिए निदेशालय की ओर से पर्याप्त बजट जारी किया गया है, लेकिन आईएफएससी कोड में हुए बदलाव के चलते पेंशन ट्रांसफर में दिक्कत आ रही थी। जल्द सभी के खातों में पेंशन पहुंच जाएगी।

इन बैंकों का हुआ है विलय

  • पंजाब नेशनल बैंक – ओरियंटल बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
  • यूनियन बैंक – आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक
  • केनरा बैंक – सिंडिकेट बैंक
  • इंडियन बैंक – इलाहाबाद बैंक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा – देना बैंक और विजया बैंक

ताजा समाचार

लखनऊ : ब्यूटीशियन की मौत के बाद गैर इरादतन हत्या में तीनों आरोपी गए जेल
आत्मघाती कदम : मदरसा में नौवीं की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
MI vs CSK IPL : रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दमदार पारी खेल चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया
प्रयागराज : निविदा की शर्तों को आम जनता के हितों के दृष्टिकोण से निर्धारित किया जाना आवश्यक
स्पा सेंटर में पकड़ी गईं छह थाई युवतियां : लुलु मॉल के पीछे चल रहे सेंटर में बिना वर्क वीजा काम कर रही थीं विदेशी युवतियां
दबंगों का दुस्साहस : रुपये के विवाद में घर में घुसकर युवती का सिर फोड़ा, बचाने आए भाई-भाभी को भी पीटा