हल्द्वानी: प्रशासन की मनाही के बावजूद निजी बस संचालकों की मनमानी

हल्द्वानी: प्रशासन की मनाही के बावजूद निजी बस संचालकों की मनमानी

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना काल में अंतरराज्यीय बस सेवाएं बंद होने के कारण आम जन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां से यूपी, पंजाब, हरियाण आदि राज्यों को जाने के लिए यात्रियों को निजी व वैकल्पिक साधनों का सहारा लेने को विवश होना पड़ रहा है। उधर, निजी बस संचालकों द्वारा दिल्ली, …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना काल में अंतरराज्यीय बस सेवाएं बंद होने के कारण आम जन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां से यूपी, पंजाब, हरियाण आदि राज्यों को जाने के लिए यात्रियों को निजी व वैकल्पिक साधनों का सहारा लेने को विवश होना पड़ रहा है। उधर, निजी बस संचालकों द्वारा दिल्ली, बरेली, जयपुर, आदि शहरों के लिए मनमाने तरीके से धड़ल्ले से बसों का संचालन किया जा रहा है। जबकि शासन की ओर से बाहरी राज्यों में बसों के संचालन के लिए अभी तक अनुमति नही दी गई है।

कोरोना काल में बंद किए गए रोडवेज बसों के दोबारा संचालन के संबंध में परिवहन निगम द्वारा अभी तक कोई निर्णय नही लिया गया है। उधर निजी बस संचालकों द्वारा शासन की मंशा के खिलाफ बाहरी राज्यों में भी बसों का संचालन किया जा रहा है। सुत्रों के मुताबिक ऑनलाइन बुकिंग के जरिए रोजाना दिल्ली,यूपी व जयपुर आदि राज्यों के लिए बसों का संचालन किया जा रहा है। यही नही बल्कि यहां से दिल्ली जाने वाले यात्रियों से सुविधाओं के नाम पर चार गुना किराए की वसूली की जा रही है। रोडवेज की बसों में आम तौर पर 300 रुपए प्रति यात्री किराया लिया जाता है और निजी बसों में यात्रियों से 1200 रुपए तक की वसूली की जा रही है।

निजी बसों के संचालन पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा दावे किए जा रहे हैं। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक संभावित रास्तों पर जगह-जगह विभागीय कर्मचारियों द्वारा गस्त की जा रही है।

आदेश विरुद्ध संचालन पर सख्त कार्रवाई

बीते मंगलवार को परिवहन निगम व परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रुप से चलाए गए अभियान के तहत एक स्लीपिंग कोच बस के खिलाफ कार्यवाई कर उसे सीज कर दिया गया है। साथ ही तीन अन्य सवारी वाहनों का भी चालान काटा गया है। अधिकारियों को फोन पर सूचना मिलने पर देर रात यह कार्यवाई की गई है।

अंतरराज्यीय बसों के संचालन के लिए शासन द्वारा अभी अनुमति नही दी गई है। नियम के विरुद्ध वाहनों के संचालन पर सख्त कार्यवाई की जाएगी। इसके लिए रात में गश्त तेज कर दी गई है।

  • कुलवंत चौहान, एआरटीओ, हल्द्वानी

बसों के संचालन के लिए मुख्यालय द्वारा कोई अपडेट नही मिली है। शासन से स्वीकृति होते ही बसों का संचालन शुरु किया जाएगा।

  • यशपाल सिंह, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, संचालन, कुमाऊं

 

ताजा समाचार

लखनऊ : ब्यूटीशियन की मौत के बाद गैर इरादतन हत्या में तीनों आरोपी गए जेल
आत्मघाती कदम : मदरसा में नौवीं की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
MI vs CSK IPL : रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दमदार पारी खेल चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया
प्रयागराज : निविदा की शर्तों को आम जनता के हितों के दृष्टिकोण से निर्धारित किया जाना आवश्यक
स्पा सेंटर में पकड़ी गईं छह थाई युवतियां : लुलु मॉल के पीछे चल रहे सेंटर में बिना वर्क वीजा काम कर रही थीं विदेशी युवतियां
दबंगों का दुस्साहस : रुपये के विवाद में घर में घुसकर युवती का सिर फोड़ा, बचाने आए भाई-भाभी को भी पीटा