बरेली: ट्रेन हादसे रोकने के आविष्कार का पेटेंट स्वीकार

बरेली: ट्रेन हादसे रोकने के आविष्कार का पेटेंट स्वीकार

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डा. अतुल सरोजवाल के ट्रेन हादसे रोकने के लिए एंटी कोलिजन एंड एंटी डिरेलमेंट सिस्टम फॉर ट्रेंस विषय पर तैयार किए गए अविष्कार का पेटेंट भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय ने स्वीकार कर लिया है। शोध को शासकीय जर्नल में भी प्रकाशित किया गया है।  अविष्कार …

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डा. अतुल सरोजवाल के ट्रेन हादसे रोकने के लिए एंटी कोलिजन एंड एंटी डिरेलमेंट सिस्टम फॉर ट्रेंस विषय पर तैयार किए गए अविष्कार का पेटेंट भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय ने स्वीकार कर लिया है। शोध को शासकीय जर्नल में भी प्रकाशित किया गया है।  अविष्कार के मुताबिक मौजूदा समय में रेलवे नेटवर्क एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए एक सबसे सुरक्षित और आसान साधन है लेकिन जिस प्रकार आज के समय में ट्रेन हादसे हो रहे हैं। यह एक चिंता का विषय है।

रांग कम्युनिकेशन बेटवीन द नेटवर्क्स, रांग सिगनलिंग, पुअर विजिबिलिटी, वेदर कंडीशन व ड्राइवर के द्वारा ध्यान न देना जैसे कई हादसों के कारण हैं। अविष्कार एंटी कोलिजन सिस्टम और एंटी डिरेलमेंट सिस्टम पर आधारित है जिससे कोलीजन और ट्रैक डिस्कंटीन्यूएशन पर आधारित सभी प्रकार के एक्सीडेंट्स को रोका जा सकता है। वह भी बिना सेटेलाइट नेविगेशन या कम्युनिकेशन के और साथ में ड्राइवर पर भी आश्रित नहीं होना पड़ेगा।

ताजा समाचार