हल्द्वानी: कुमाऊं में एक माह में 93 प्रतिशत तक गिरा कोरोना का ग्राफ

अमृत विचार, हल्द्वानी। अप्रैल और मई में कहर बरपाने वाली कोरोना की दूसरी लहर जून माह में थम रही है। कुमाऊं मंडल में कोरोना मरीजों की काफी गिरावट दर्ज की गई है। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। अप्रैल में कुमाऊं के छह जिलों में कोरोना के 21476 मामले रहे। इसके बाद मई …
अमृत विचार, हल्द्वानी। अप्रैल और मई में कहर बरपाने वाली कोरोना की दूसरी लहर जून माह में थम रही है। कुमाऊं मंडल में कोरोना मरीजों की काफी गिरावट दर्ज की गई है। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। अप्रैल में कुमाऊं के छह जिलों में कोरोना के 21476 मामले रहे। इसके बाद मई माह में यह मामले दोगुना से भी ज्यादा हो गए। इस माह में कुमाऊं के कोरोना के 49129 मामले सामने आए। एक माह में ही कोरोना के मामलों में दोगुना उछाल आ गया। हालांकि जून में कोरोना थमने लगा। एक माह में कोरोना के केवल 3581 ही सामने आए हैं। एक माह में ही 93 प्रतिशत तक की गिरावट आ गई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर थम रही है लेकिन तीसरी लहर का खतरा बरकरार है। इसलिए सभी लोग सावधानी के साथ ही रहें।
कोरोना का बढ़ता प्रकोप
जिला अप्रैल मई जून
अल्मोड़ा 1858 5625 848
बागेश्वर 631 3057 211
चंपावत 1543 3694 265
नैनीताल 9345 14566 949
पिथौरागढ़ 812 4863 714
यूएसनगर 7287 17324 594
योग 21476 49129 3581
आंकड़े उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अनुसार
वैक्सीनेशन में आया उछाल
हल्द्वानी। जून माह में टीकाकरण में उछाल आया है। मार्च, अप्रैल और मई और जून के पहले पखवाड़े तक कोरोना टीकाकरण की रफ्तार धीमी रही। जून माह के अंतिम दिनों में कोरोना टीकाकरण में रफ्तार आई और पिछले दस दिनों में ही जिले कुमाऊं में करीब ढाई लाख लोगों का टीकाकरण हो गया है।
कोरोना जांचें लगातार की जा रहीं हैं। और टीकाकरण को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। लोगों से अपील है कि कोविड नियमों का पूरी सख्ती से पालन करें।- डा. शैलजा भट्ट, स्वास्थ्य निदेशक, कुमाऊं निदेशक