हल्द्वानी: अज्ञात वाहन की टक्कर से मादा तेंदुए की मौत, वन टीम ने पोस्टमार्टम कर किया अंतिम संस्कार

हल्द्वानी: अज्ञात वाहन की टक्कर से मादा तेंदुए की मौत, वन टीम ने पोस्टमार्टम कर किया अंतिम संस्कार

हल्द्वानी, अमृत विचार। अज्ञात वाहन की टक्कर से मादा तेंदुए की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया। वन टीम ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ वन अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वन अधिकारियों के अनुसार, तराई केंद्रीय वन डिविजन …

हल्द्वानी, अमृत विचार। अज्ञात वाहन की टक्कर से मादा तेंदुए की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया। वन टीम ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ वन अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

वन अधिकारियों के अनुसार, तराई केंद्रीय वन डिविजन की टांडा रेंज की टीम सोमवार की देर रात गश्त करीब ढाई-तीन बजे गश्त कर रही थी। इस बीच गंगापुर पटिया पूर्वी बीट के अंतर्गत बरेली रोड पर एक तेंदुए का शव पड़ा दिखाई दिया। गश्ती टीम ने तुरंत वन अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। तेंदुआ मादा थी और उसकी उम्र तकरीबन तीन-चार साल थी।

उसके मुंह पर चोट के निशान थे। प्रथम दृष्टया लगता है कि वाहन ने तेंदुए को टक्कर मार दी, हादसे में उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम के बाद मौत के सटीक कारणों का पता चलेगा। फिलहाल बिसरा जांच के लिए आईवीआरई बरेली और डब्लयूआईआई देहरादून भेज दिया है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से मादा तेंदुए की मौत हो गई। वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। तेंदुए का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया है। साथ ही बिसरा जांच के लिए बरेली और देहरादून भेजा जा रहा है।

-अजय लिंगवाल, रेंजर टांडा वन रेंज, हल्द्वानी

ताजा समाचार

Kanpur: अमेरिका के अलावा 14 देशों के ऑर्डर भी होल्ड, टैरिफ वॉर से यूरोपियन देशों से भी शहर का निर्यात प्रभावित
लखीमपुर से रिफाइंड के पीपों से भरा ट्रक लूटने वाला गिरफ्तार, बदायूं पुलिस पकड़कर ले गई अपने साथ
रामपुर : पीडब्ल्यूडी के रिटायर्ड कर्मचारी से धोखाधड़ी कर 5 लाख रुपये हड़पे, दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
सीएम रेखा गुप्ता ने ‘ठुल्ला’ वाले बयान पर दी सफाई, बोली-पुलिसकर्मियों को आहत करने का नहीं था कोई इरादा 
बहराइच: मामा और मामी ने भांजे की गला दबाकर की थी हत्या, ऐसे हुआ खुलासा  
कासगंज: झंडा दिखाकर की भाजयुमो ने रैली की शुरुआत, गिनाईं सरकार की योजनाएं