सीतापुर: भूत का साया बता कर ढोंगी तांत्रिक ने मासूम के साथ की हैवानित सारी हदें पार

सीतापुर: भूत का साया बता कर ढोंगी तांत्रिक ने मासूम के साथ की हैवानित सारी हदें पार

रामकोट, सीतापुर। रामकोट थाना क्षेत्र के साहबगंज स्थित मजार के एक ढोंगी तांत्रिक ने एक 16 वर्षीय किशोरी के शरीर को अगरबत्ती से दागा व निर्मम तरीके से चमड़े की बेल्टों से पीटा। भूत का साया बता कर एक ढोंगी तांत्रिक मजार पर 6 दिनों तक रोक कर कहर ढाता रहा। किशोरी के पैरों से …

रामकोट, सीतापुर। रामकोट थाना क्षेत्र के साहबगंज स्थित मजार के एक ढोंगी तांत्रिक ने एक 16 वर्षीय किशोरी के शरीर को अगरबत्ती से दागा व निर्मम तरीके से चमड़े की बेल्टों से पीटा। भूत का साया बता कर एक ढोंगी तांत्रिक मजार पर 6 दिनों तक रोक कर कहर ढाता रहा। किशोरी के पैरों से लेकर चेहरे, पलकों व नाजुक अंगों को अगरबत्ती जलाकर दागता रहा। ढोंगी तांत्रिक की बर्बरता ऐसी कि वह चमड़े की बेल्ट से किशोरी को पीटता रहा। किशोरी की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग सहम उठे।

महोली कोतवाली इलाके रोहिला निवासी राम लखन आर्य की 16 वर्षीय पुत्री शालू हाल ही में अपनी मौसी के यहां मिश्रित कस्बे में गई हुई थी। 1 सप्ताह पूर्व किशोरी के पेट में असहनीय दर्द हुई तो चिकित्सक को दिखाइए बगैर उस पर भूत का साया मानकर उसके मौसेरे भाई अशोक व उसकी पत्नी कुमकुम शालू को साहबगंज ही स्थित एक मजार पर ले गए। मजार के तांत्रिक इश्तियाक ने शालू पर 11 भूतों का साया बताकर 1265 रुपए वसूले व दो मुर्गे भी मंगवाए। इसके बाद शुरू हुआ ढोंगी तांत्रिक की यातनाओं का दौर। 6 दिनों तक साया भगाने के नाम पर इस्तियाक ने किशोरी के समूचे जिस्म को अगरबत्ती से जगह-जगह दागा और बेल्टों से पीटा।

ग्रामीणों की मानें तो किशोरी की चीखें दूर-दूर तक गूंजती थी लेकिन कोई भी तंत्र- मंत्र के डर से उसकी हैवानियत का विरोध करने का साहस नहीं जुटा सका। इसकी भनक 6 दिनों बाद जब किशोरी के पिता रामलखन आर्य को हुई तो वह ग्रामीणों के साथ साहबगंज पहुंचा जहां मजार से बेटी को आजाद कराया। बेटी के झुलसे शरीर को देखकर प्रत्यक्षदर्शी सिहर उठे। किशोरी का गंभीर हालत में इलाज कराया।

आपको बताते चलें कि ग्रामीणों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक गुरुवार को मजार पर हैवानियत का यही खेल खेला जाता है। परिजन तांत्रिक के विरुद्ध कार्यवाही हेतु रामकोट थाने में तहरीर दी है क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि मामले में रामकोट थाने में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है अभियुक्त की गिरफ्तारी कर पूछताछ की जा रही है। सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

ताजा समाचार

Bareilly: छात्र पर बरसाए लात घूंसे और थप्पड़...वीडियो वायरल हुआ तो थाने पहुंचा मामला
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को उच्च न्यायालय का नोटिस जारी, 30 जुलाई को होगी सुनवाई 
कानपुर में महापौर प्रमिला पांडेय ने जेके कैंसर हॉस्पिटल का किया औचक निरीक्षण; वार्डों में जाकर मरीजों का जाना हाल
GT vs PBKS : श्रेयस अय्यर ने कहा था, मेरे शतक की चिंता मत करो, बड़े शॉट खेलो...शशांक सिंह ने खुद बताई सच्चाई 
Samsung S26 की बड़ी डिटेल हुई लीक, कैमरे और बैटरी लाइफ को किया अपग्रेड
रूसी सेना पहनती है ‘मेड इन बिहार’ के जूते, घरेलू स्तर पर होता है 65 प्रतिशत रक्षा उपकरणों का निर्माण