वाराणसी: स्क्रूटनी में सपा प्रत्याशी का पर्चा खारिज, भाजपा उम्मीदवार का निर्विरोध निर्वाचन तय

वाराणसी। यूपी के वाराणसी जिले से भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष पद की उम्मीदवार पूनम मौर्या का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। दरसअल सपा उम्मीदवार चंदा यादव का नामांकन पत्र खारिज हो गया है। नामांकन के साथ ही दोपहर में शुरू हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा देर रात तक चलता रहा। इसके बाद जिलाधिकारी कौशल राज …

वाराणसी। यूपी के वाराणसी जिले से भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष पद की उम्मीदवार पूनम मौर्या का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। दरसअल सपा उम्मीदवार चंदा यादव का नामांकन पत्र खारिज हो गया है। नामांकन के साथ ही दोपहर में शुरू हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा देर रात तक चलता रहा। इसके बाद जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर चंदा यादव का नामांकन पत्र अस्वीकृत करने का ऐलान कर दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सपा के पर्चे को अवैध घोषित करते हुए रद्द कर दिया और भाजपा प्रत्याशी के पर्चे को वैध मान लिया।

जिसके बाद वाराणसी जिला मुख्यालय पर दोपहर से शुरू हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा देर रात तक चलता रहा। सपा समर्थकों को पर्चा रद्द करने का पत्र थमाकर बगैर कुछ बताए ही वाराणसी के जिलाधिकारी चलते बने। स्क्रूटनी के समय यूपी के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर भी मौके पर पहुंचे थे और इसके बाद ही सपा उम्मीदवार का नामांकन निरस्त किया गया। सपा समर्थकों ने स्क्रूटनी के वक्त कैबिनेट मंत्री की मौजूदगी पर भी सवाल खड़े किए हैं।

गौरतलब है कि अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए आरक्षित वाराणसी के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी की पूनम मौर्या के खिलाफ सपा ने चंदा यादव को उम्मीदवार बनाया था। दोनों दलों की उम्मीदवार ने अपने-अपने पर्चे दाखिल भी कर दिए थे। दोपहर बाद स्क्रूटनी के दौरान ही भाजपा और सपा, दोनों दलों की ओर से नोटरी की वैधता को लेकर एक-दूसरे पर सवाल उठाए गए। सपा ने नामांकन पत्र में जाति का कालम न भरने का आरोप भी लगाया। दोनों दलों के समर्थक जिला मुख्यालय पर कई बार आमने-सामने आ गए।

मौके पर बार-बार तनावपूर्ण हालात हो जा रहे थे। देर रात जिला निर्वाचन अधिकारी बगैर कोई ऐलान किए ही रायफल क्लब से निकल गए। उनकी तरफ से कुछ समय बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सपा उम्मीदवार का पर्चा खारिज किए जाने की जानकारी दी। जिलाधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक वाराणसी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों चंदा यादव और पूनम मौर्या की ओर से 2-2 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। दोनों पक्ष ने एक दूसरे के नोटरी अधिवक्ताओं की वैधता के बारे में लिखित आपत्ति दाखिल की। दोनों की ओर से जवाब देने के लिए 2-2 घंटे का लिखित टाइम मांगा गया था जो उनको दिया गया। शाम 6.30 बजे फिर से स्क्रूटनी शुरू हुई जिसमें दोनों प्रत्याशियों ने अपना-अपना पक्ष रखा।

ताजा समाचार