बरेली: अगस्त में शुरू होगा स्काईवॉक का निर्माण

बरेली: अगस्त में शुरू होगा स्काईवॉक का निर्माण

बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी के तहत पटेल चौक पर स्काई वॉक बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इंजीनियरों ने इसका डिजाइन बनाना शुरू कर दिया है। जल्द ही करीब 10 करोड़ के टेंडर किए जाएंगे। स्काई वॉक बनने के बाद पटेल चौक पर लगने वाले जाम से लोगों को काफी राहत मिल जाएगी। …

बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी के तहत पटेल चौक पर स्काई वॉक बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इंजीनियरों ने इसका डिजाइन बनाना शुरू कर दिया है। जल्द ही करीब 10 करोड़ के टेंडर किए जाएंगे। स्काई वॉक बनने के बाद पटेल चौक पर लगने वाले जाम से लोगों को काफी राहत मिल जाएगी। स्मार्ट सिटी के इंजीनियरों का कहना है कि इसका काम अगस्त में शुरू करने की कोशिश की जा रही है।

स्मार्ट सिटी परियोजना में पटेल चौक की तस्वीर काफी बदल जाएगी। शहर के अति व्यस्त रहने वाले इस चौराहे पर यातायात का काफी दबाव रहता है। इस वजह से लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। अभी कुछ दिन पहले स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। स्काई वॉक को बनाने के लिए अनुमानित लागत लगभग दस करोड़ रुपए आंकी गई है।

हालांकि इसका पूरा आगणन यानी डीपीआर बनाई जानी है। चौराहे पर किस रोड पर कितनी लंबाई में यह स्काई वॉक तैयार होगा और इसका पूरा नक्शा कैसा होगा, इसके लिए इंजीनियरों को डिजायन तैयार करने में लगा दिया गया है। वरिष्ठ महाप्रबंधक बीके सिंह का कहना है कि स्काई वॉक एक तरह का फ्लाईओवर ही है। फर्क बस इतना है कि इसकी ऊंचाई फ्लाईओवर के मुकाबले कम है।

रास्ता फ्लाईओवर के मुकाबले कम चौड़ा होता है। धूप और बारिश से बचाव के लिए स्काई वॉक में प्लास्टिक का शेड होगा। अभी जो प्रारंभिक तैयारी की गई हैं, उसके तहत चौराहे पर सभी प्रमुख सड़कों को जोड़ने वाले इस स्काई वॉक में करीब 150 दुकानें भी होंगी, जहां पैदल चलने वाले लोग खरीदारी भी कर सकेंगे। इस प्रोजेक्ट की टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू की जानी है। इसका निर्माण अगस्त में कराने की तैयारी है। बताते हैं कि कुछ बड़े शहरों में स्काई वॉक बना चुकी कंपनियां स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से संपर्क साध रही हैं।

ऊंचाई को लेकर चल रहा मंथन
स्काई वॉक बनाने के लिए मार्ग को कितना ऊंचा किया जाएगा, इसको लेकर मंथन चल रहा है। शहर में इस तरह का यह पहला निर्माण है। इसलिए शहर के लोग भी निर्माण को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि यहां स्काई वॉक के बाद शहर के कुछ दूसरी जगहों पर भी इस तरह का प्रोजेक्ट तैयार किया जा सकता है।

ताजा समाचार

बदायूं: प्यार के बीच आया परिवार तो कपल पहुंच गया थाने, जान को बताया खतरा..सुरक्षा की मांग
भारत की कार्यवाई के बाद नकलची पाकिस्तान ने शुरू किया ड्रामा, एयरस्पेस, ट्रेड किया बंद, वीजा पर लगाई रोक
लखीमपुर खीरी: पहलगाम हमले पर आपत्तिजनक पोस्ट करना युवक को पड़ा महंगा, गिरफ्तार
लखीमपुर: दो घरों में लगी आग...पांच साल की बच्ची की झुलसकर मौत, चार बकरियां भी जलीं
पहलगाम आतंकी हमले पर मायावती का बयान, कहा-पहलगाम में आंतकी हमला नरसंहार, सुरक्षा व्यवस्था पर भी उठाये सवाल 
कासगंज: शिकायत करने गए परिजनों पर दबंगों ने बरसाईं गोलियां, पिता-पुत्र समेत तीन घायल