बरेली: रश्मि पटेल भाजपा की उम्मीदवार घोषित, 15 सदस्यों के बल पर चमत्कार का दावा

बरेली: रश्मि पटेल भाजपा की उम्मीदवार घोषित, 15 सदस्यों के बल पर चमत्कार का दावा

बरेली, अमृत विचार। भाजपा से जिला पंचायत अध्यक्ष पद की उम्मीदवार रश्मि पटेल पटेल के सामने चुनाव जीतने की राह आसान नहीं है, लेकिन केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार से लेकर भाजपा के पदाधिकारियों ने दावा किया है कि अध्यक्ष उनका ही बनेगा। जब संतोष गंगवार समेत अन्य नेताओं से डेलापीर स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता …

बरेली, अमृत विचार। भाजपा से जिला पंचायत अध्यक्ष पद की उम्मीदवार रश्मि पटेल पटेल के सामने चुनाव जीतने की राह आसान नहीं है, लेकिन केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार से लेकर भाजपा के पदाधिकारियों ने दावा किया है कि अध्यक्ष उनका ही बनेगा। जब संतोष गंगवार समेत अन्य नेताओं से डेलापीर स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता के दौरान सवाल पूछा गया कि जब आपके पास जिपं सदस्यों की संख्या 15 है तो कैसे 31 तक पहुंचेंगे।

इस सवाल पर गोलमोल जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने यही कहा कि उनका बहुमत पूरा है और 3 जुलाई को जादुई नतीजे सामने आएंगे। हालांकि भाजपा उम्मीदवार को बसपा और निर्दलीय सदस्यों का साथ मिलने की चर्चा शुरू हो गयी है। यदि बसपा के छह और निर्दलीय 13 सदस्य मिल गए तो अध्यक्षी की कुर्सी भाजपा के खाते में आ जाएगी।

डेलापीर स्थित एक होटल में शाम करीब 4 बजे आयोजित कार्यक्रम में बरेली जिलाध्यक्ष पवन शर्मा ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के लिए रश्मि पटेल के नाम की घोषणा की। वार्ड नंबर 57 से जिला पंचायत सदस्य रश्मि पटेल पूर्व मेयर कुंवर सुभाष पटेल की पुत्रवधु हैं। इस दौरान नेताओं ने रश्मि पटेल का स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष/जिला प्रभारी संतोष सिंह, आवंला जिलाध्यक्ष वीर सिंह पाल, महानगर अध्यक्ष केएम अरोड़ा, विधायक बहोरन लाल मौर्य, विधायक डीसी वर्मा, विधायक छत्रपाल गंगवार, विधायक अरुण कुमार, विधायक श्याम बिहारी लाल, मेयर उमेश गौतम, संजीव अग्रवाल, दुर्विजय सिंह शाक्य, महाराज सिंह, सुभाष पटेल, गुलशन आनंद, प्रशांत पटेल, सोमपाल शर्मा, वीरपाल गंगवार, शिव प्रताप सिंह, संतोष शर्मा, निर्भय गुर्जर, शिवेंद्र नाथ चौबे, जिला मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी, मेघनाथ कठेरिया, योगेश पटेल, राहुल साह, अभय चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अमृत विचार ने पहले ही कहा था कि रश्मि पटेल ही प्रत्याशी होंगी
रश्मि पटेल के नाम की चर्चा पिछले एक माह से राजनीतिक गलियारों में थी लेकिन पार्टी का कोई पदाधिकारी खुलकर कुछ नहीं बोल रहा था। रश्मि पटेल की ओर से बदायूं रोड स्थित एक रिसार्ट में बसपा और निर्दलीय जीतकर आए जिला पंचायत सदस्यों को पार्टी देने और कई सदस्यों गोवा घुमाने के बाद यह माना जा रहा था कि उम्मीदवार में बदलाव हो सकता है।

क्योंकि बिना प्रत्याशी की घोषणा के पार्टी देने का विरोध सामने आया था। मामला प्रदेश अध्यक्ष के बरेली दौरे पर भी उठा था लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। तीन दिन पूर्व रश्मि पटेल की ओर से तीन सेट नामांकन पत्र खरीदने के बाद दैनिक अमृत विचार ने खबर प्रकाशित कर यह संकेत दे दिए थे कि रश्मि पटेल ही उम्मीदवार होंगी।

ताजा समाचार

संविधान सुरक्षा सम्मेलन में गरजे राहुल गांधी- महागठबंधन बिहार में दलितों और महिलाओं के उत्थान के लिये करेगा काम
Chitrakoot Fire; खाद्य पदार्थों के गोदाम में आग से करोड़ों का नुकसान, तरह-तरह की हो रही चर्चाएं
Kanpur: स्कूलों की लूट के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस, अभिभावकों के साथ मिलकर कांग्रेसी स्कूलों का करेंगे घेराव
IPL 2025 : मैं एक और साल खेल सकता हूं या नहीं...जानिए भविष्य को लेकर क्या बोले MS Dhoni?
उपभोक्ताओं को लगा झटका, LPG सिलेंडर के दाम में हुई 50 रुपए की बढ़ोतरी, पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाई गई एक्साइज ड्यूटी
वाराणसी पुलिस आयुक्त की कार्रवाई से विभाग में हड़कम्प,  11 दरोगा समेत 16 पुलिसकर्मी सस्पेंड...इस लापरवाही पर भड़के थे सीपी