बरेली: वैक्सीन लगवाने का प्रमाणपत्र दिखाने के बाद आरटीओ कार्यालय में होगा काम
बरेली, अमृत विचार। संभागीय परिवहन कार्यालय में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया है। मंगलवार को कार्यालय में काम कराने आए लोगों को जब नए नियम की जानकारी हुई तो लोग कार्यालय में कोरोना वैक्सीन शिविर में टीका लगवाने के लिए उमड़ पड़े। जिसके चलते सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां जमकर उड़ी। मंगलवार को करीब 300 लोगों को …
बरेली, अमृत विचार। संभागीय परिवहन कार्यालय में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया है। मंगलवार को कार्यालय में काम कराने आए लोगों को जब नए नियम की जानकारी हुई तो लोग कार्यालय में कोरोना वैक्सीन शिविर में टीका लगवाने के लिए उमड़ पड़े। जिसके चलते सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां जमकर उड़ी। मंगलवार को करीब 300 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।
कोरोना की दूसरी लहर के बाद जब हालात सामान्य हुए तो शासन की तरफ से संभागीय परिवहन कार्यालय को खोलने की अनुमति मिली। साथ ही शासन से आदेश जारी किया गया था कि संभागीय परिवहन विभाग में वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाए। मगर उस कैंप में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आगे नहीं आ रहे थे। एक दिन में महज 50 लोग भी वैक्सीन नहीं लगवा रहे थे। एक दिन में आंकड़ा 50 के पार भी नहीं जा रहा था। उसके बाद मंगलवार से संभागीय परिवहन कार्यालय में लर्निंग लाइसेंस बनने का काम शुरु हुआ।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि उसके बाद वैक्सीन को बढ़ावा देने के लिए लोकल स्तर पर आदेश जारी किया गया कि जो भी वैक्सीन नहीं लगवाएगा उसका विभाग में कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा। इसके बाद वैक्सीनेशन वालों की संख्या में एकदम से इजाफा हुआ। एक दिन में 300 से अधिक लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। कार्यालय में लगाए गए कैंप में भीड़ इतनी ज्यादा है कि लोग एक दूसरे को धक्का मारकर वैक्सीनेशन कक्ष में जाने का प्रयास कर रहे थे।
सभी अधिकारी कर्मचारियों को दे दिया आदेश
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि कार्यालय के अंदर सभी अधिकारी कर्मचारियों को आदेशित कर दिया गया है कि जो भी व्यक्ति लर्निंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी, फिटनेस आदि किसी भी कार्य से आता है। तो सबसे पहले संबंधित अधिकारी उसका वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट देखेंगे।