बरेली: कोटेदार की अनोखी पहल- राशन लेने आए कार्डधारकों से कराया योग

बरेली, अमृत विचार। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सुभाषनगर में एक कोटेदार ने अनोखी पहल करते हुए कार्डधारकों से योग कराकर उन्हें योग के तरीके बताए। उसके बाद कार्डधारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन का वितरण किया गया। नेकपुर के कोटेदार हरवंश कश्यप ने लोगों को योग कराकर बताया कि …
बरेली, अमृत विचार। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सुभाषनगर में एक कोटेदार ने अनोखी पहल करते हुए कार्डधारकों से योग कराकर उन्हें योग के तरीके बताए। उसके बाद कार्डधारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन का वितरण किया गया। नेकपुर के कोटेदार हरवंश कश्यप ने लोगों को योग कराकर बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा आग्रह किया गया कि हर व्यक्ति को योग करना चाहिए। इससे शरीर की यूनिटी पावर बढ़ती है। इस मौके पर योग प्रमुख शिशुपाल कठेरिया, राजेश शर्मा, राकेश शर्मा, पंकज पांडे, राजेंद्र कुमार, अशोक शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
मंडल रेल प्रबंधक ने भी किया योग
इज्जतनगर मंडल के रेलवे अधिकारियो ने भी योग दिवस पर योग किया। जिसमें योग प्रशिक्षक डा. गरिमा एवं शुभम द्वारा मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) अजय वाष्र्णेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) विवेक गुप्ता सहित रेलवे के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को कोविड के संक्रमण को कम करने तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ फेफड़ों को स्वस्थ रखने इत्यादि के लिए योग विधाओं का प्रदर्शन एवं अभ्यास कराया। वही रेलवे स्पोर्टस स्टेडियम, डेमू शेड, सवारी एवं माल डिब्बा, इंजीनियरिंग एवं परिचालन प्रशिक्षण केन्द्र, डीजल शेड तथा रेलवे सुरक्षाबल बैरक के साथ-साथ बरेली सिटी, काठगोदाम, फर्रुखाबाद, रामनगर, कासंगज, पीलीभीत आदि स्टेशनों पर भी योग प्रशिक्षण एवं योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया।