बरेली: छह हजार आवेदकों के बनेंगे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस

बरेली, अमृत विचार। लॉकडाउन की वजह लंबे अरसे से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस न बन पाने से परेशान छह हजार आवेदकों के लिए अच्छी खबर है। लाइसेंस बनाने पर लगाई गई रोक को परिवहन विभाग ने वापस ले लिया है। परिवहन आयुक्त के आदेश के बाद अब सोमवार से परिवहन कार्यालय में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनने …
बरेली, अमृत विचार। लॉकडाउन की वजह लंबे अरसे से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस न बन पाने से परेशान छह हजार आवेदकों के लिए अच्छी खबर है। लाइसेंस बनाने पर लगाई गई रोक को परिवहन विभाग ने वापस ले लिया है। परिवहन आयुक्त के आदेश के बाद अब सोमवार से परिवहन कार्यालय में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनने का काम शुरू हो जाएगा। लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों को कोरोना की गाइड लाइन का पालन करना होगा।
कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से 23 अप्रैल को सभी ड्राइविंग लाइसेंस पर रोक लगा दी थी। परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने लर्निंग लाइसेंस पर लगी रोक हटाने का निर्णय लिया है। जिससे अब विभाग ने लर्निंग, रिन्यूवल समेत ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य कार्य 21 जून से शुरू हो जाएंगे। स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस का काम 28 मई से ही शुरू हो चुका है। लंबे समय बाद मौका मिलने के बाद आरटीओ कार्यालय में भीड़ जुटने की संभावना है। एआरटीओ प्रशासन आरपी सिंह ने बताया कि 21 जून से कार्यालय में कोविड गाइडलाइन का पालन कराते हुए काम शुरू किया जाएगा।