बरेली: जिले में सिविल डिफेंस के सहयोग से बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड

बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना आमजन के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है। योजना के लाभार्थियों को अधिकृत अस्पताल में पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज योजना के अंतर्गत दिया जाता है, लेकिन कई ऐसे लाभार्थी हैं जो पात्र होने के बावजूद योजना का लाभ लेने से वंचित हैं। अब ऐसे पात्रों …

बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना आमजन के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है। योजना के लाभार्थियों को अधिकृत अस्पताल में पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज योजना के अंतर्गत दिया जाता है, लेकिन कई ऐसे लाभार्थी हैं जो पात्र होने के बावजूद योजना का लाभ लेने से वंचित हैं। अब ऐसे पात्रों को योजना के अंतर्गत योजना का लाभ देने के लिए गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे।

इन लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड जारी करने के लिए अब विभाग ने सिविल डिफेंस का सहयोग लिया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार शहरी क्षेत्र में लाभार्थियों को खोज कर गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए सिविल डिफेंस के 400 वालंटियर्स को लगाया गया है। मंगलवार को जिला अस्पताल में सिविल डिफेंस के वालंटियर्स के साथ विभागीय अधिकारियों ने बैठक कर दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

40 हजार परिवार अभी भी लाभ से वंचित
जिले में अब तक करीब दो लाख 95 हजार लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। वहीं शहरी क्षेत्र में 40 हजार परिवार ऐसे हैं जो कि पात्र के बाद भी योजना के लाभ से वंचित है। अब ऐसे परिवारों को योजना से जोडऩे के लिए यह कवायद शुरू की जा रही है. जिसमें सिविल डिफेंस की टीमों को जिम्मेदारी दी गई है।

शहरी क्षेत्र में 40 हजार परिवार पात्र
आयुष्मान योजना के कॉर्डिनेटर डाॅ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 40 हजार परिवार पात्रता सूची होने के बाद भी योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। ऐसे परिवारों को गोल्डन कार्ड जारी करने की जिम्मेदारी सिविल डिफेंस को दी गई है। इस बाबत बैठक कर दिशा-निर्देश भी दे दिए गए हैं।

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू