बरेली: नशीला पदार्थ खिलाकर ई-रिक्शा लूटने वाले चार गिरफ्तार
बरेली, अमृत विचार। सवारी बनकर ई-रिक्शा लूटने वाला गैंग बारादरी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। लुटेरे ई-रिक्शा चालक को नशीला पदार्थ खिला देते थे और जब वह बेहोश हो जाता था तो ई-रिक्शा लेकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से सात ई-रिक्शा व अन्य सामान बरामद किया …
बरेली, अमृत विचार। सवारी बनकर ई-रिक्शा लूटने वाला गैंग बारादरी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। लुटेरे ई-रिक्शा चालक को नशीला पदार्थ खिला देते थे और जब वह बेहोश हो जाता था तो ई-रिक्शा लेकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से सात ई-रिक्शा व अन्य सामान बरामद किया है।
एसपी सिटी रवींद्र कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि सोमवार को बारादरी थानाक्षेत्र में बीसलपुर रोड स्थित निजी मेडिकल कॉलेज के पास से वाहन चेकिंग के दौरान नशाखोरी करके ई-रिक्शा लूटने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि लुटेरे राकेशवन गोस्वामी पुत्र पूरनलाल, जाकिर पुत्र हनीफ हुसैन, मोहम्मद खादिम पुत्र भूरा व सलीम पुत्र वसीम चारों ही बरेली के बारादरी व कैंट थाने के रहने वाले हैं। चारों लंबे समय से ई-रिक्शा लूटने का काम कर रहे थे। चारों आरोपियों के खिलाफ बारादरी थाने में पहले से ही कई मुकदमें दर्ज हैं।
पुलिस को आरोपियों के पास से सात ई-रिक्शा, नौ बैटरी, दो तमंचे, दो चाकू व नशा करने वाली 20 गोलियां बरामद हुई हैं। बारादरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।
चाय में देते थे नशा
पुलिस की पूछताछ में लुटेरों ने बताया कि वह ज्यादातर भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाकर सवारी बनकर ई-रिक्शा में बैठते थे। रिक्शा चालक को बातों में लगाकर चाय व कोल्ड ड्रिंक आदि में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने के बाद रिक्शा लूटकर चले जाते थे।