बरेली: 30 जून तक गन्ने का 236 करोड़ का बकाया भुगतान कराएं

बरेली: 30 जून तक गन्ने का 236 करोड़ का बकाया भुगतान कराएं

बरेली, अमृत विचार। जनपद की चीनी मिलों एवं बाहरी जनपद की चीनी मिलों को जनपद से पेराई सत्र 2020-21 में किए गए गन्ना आपूर्ति के गन्ना मूल्य का अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। इस वजह से कोरोना काल में किसानों के सामने कई तरह की दिक्कतें खड़ी हो गई हैं। भुगतान न होने के …

बरेली, अमृत विचार। जनपद की चीनी मिलों एवं बाहरी जनपद की चीनी मिलों को जनपद से पेराई सत्र 2020-21 में किए गए गन्ना आपूर्ति के गन्ना मूल्य का अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। इस वजह से कोरोना काल में किसानों के सामने कई तरह की दिक्कतें खड़ी हो गई हैं। भुगतान न होने के संबंध में तमाम शिकायतें जिलाधिकारी नितीश कुमार तक भी पहुंचे हैं। किसानों की समस्याओं पर गौर करते हुए जिलाधिकारी ने मंगलवार को गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा की और अधिकारियों को 30 जून तक शेष भुगतान करीब 236 करोड़ रुपए का कराने के कड़े निर्देश दिए।

कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी को बताया कि चीनी मिल फरीदपुर ने पेराई सत्र 2020-21 में गन्ना मूल्य 388.55 करोड़ के सापेक्ष 371.56 करोड़ की भुगतान किया है। इसी प्रकार चीनी मिल बहेड़ी ने गन्ना मूल्य 372.95 करोड़ के सापेक्ष 200.96 करोड़ का भुगतान किया है। चीनी मिल मीरगंज ने गन्ना मूल्य 254.82 करोड़ के सापेक्ष 241.30 करोड़ का भुगतान किया है। चीनी मिल नवाबगंज ने गन्ना मूल्य 139.60 करोड़ के सापेक्ष 70.90 करोड़ का भुगतान किया है।

चीनी मिल सेमीखेड़ा ने गन्ना मूल्य 100.88 करोड़ के सापेक्ष 59.51 करोड़ का भुगतान किया है। इस प्रकार अभी तक जनपद की चीनी मिलों ने 944.23 करोड़ रुपए का भुगतान गन्ना किसानों को किया है, जो कुल देय का 75.13 प्रतिशत है। करीब 236 करोड़ रुपए का बकाया भुगतान अभी चीनी मिलों को करना है।

जिलाधिकारी ने जनपद में बाहरी जनपद की चीनी मिलों पर पेराई सत्र 2020-21 के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान को अतिशीघ्र करने के संबंध में चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि पेराई के इस सत्र के अवशेष गन्ना मूल्य का शत प्रतिशत भुगतान 30 जून 2021 तक कराएं। जिला गन्ना अधिकारी के माध्यम से 1 जुलाई 2021 को अनिवार्य रूप से सूचना उपलब्ध करायें। ऐसा न होने की स्थिति में विधिक कार्यवाही की जाएगी। जिसका उत्तरदायित्व स्वयं चीनी मिलों का होगा।