भवाली: पहाड़ के मरीजों की सुविधा को सेनेटोरियम में बनेगा जिला कोविड हेल्थ सेंटर
भवाली, अमृत विचार। अब पहाड़ से उपचार के लिए मरीजों को तराई के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। टीबी सेनेटोरियम को अब जिला कोविड हेल्थ सेंटर बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। फिलहाल 41 बेड से कोविड हेल्थ सेंटर बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। गुरुवार को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के नेतृत्व में …
भवाली, अमृत विचार। अब पहाड़ से उपचार के लिए मरीजों को तराई के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। टीबी सेनेटोरियम को अब जिला कोविड हेल्थ सेंटर बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। फिलहाल 41 बेड से कोविड हेल्थ सेंटर बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। गुरुवार को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने सेनेटोरियम पहुंचकर वार्डों का निरीक्षण किया।
डाक्टरों को एक ओर टीबी हॉस्पिटल व दूसरे वार्डों में जिला कोविड हेल्थ सेंटर चलानें को कहा गया। वर्तमान में सेनेटोरियम में 8 टीबी मरीजों का उपचार किया जा रहा है। यहां की आबोहवा को देखते हुए सेनेटोरियम में पहाड़ी क्षेत्रों के मरीजों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए जिला कोविड हेल्थ सेंटर बनाने की प्रक्रिया की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निरीक्षण कर सेनेटोरियम में जिला कोविड हेल्थ सेंटर बनाने का निर्णय लिया है। जिसके लिए गुरुवार से ही वार्डों का सर्वे कर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
भवन की मरम्मत कर जल्द वार्ड तैयार कर दिए जाएंगे। एक हॉल में 25 दूसरे वार्ड में 16 बेड तैयार किए जाएंगे। बाद में बेड की संख्या को बढ़ाया जाएगा।