हल्द्वानी: RTPCR टेस्ट के वसूले जा रहे थे 1300 रुपये , पुलिस ने संचालक के खिलाफ की रिपोर्ट दर्ज

हल्द्वानी, अमृत विचार। निजी लैबों के आरटीपीसीआर टेस्ट में मनमाने दाम वसूली की शिकायतें कम नहीं हो रही हैं। ऐसी ही एक शिकायत की पुष्टि होने पर लालकुआं पुलिस ने निजी लैब संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस के अनुसार कोविड-19 हेल्प लाइन नंबर 05946-221538 पर फोन कर जानकारी दी कि लालकुआं में …
हल्द्वानी, अमृत विचार। निजी लैबों के आरटीपीसीआर टेस्ट में मनमाने दाम वसूली की शिकायतें कम नहीं हो रही हैं। ऐसी ही एक शिकायत की पुष्टि होने पर लालकुआं पुलिस ने निजी लैब संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
पुलिस के अनुसार कोविड-19 हेल्प लाइन नंबर 05946-221538 पर फोन कर जानकारी दी कि लालकुआं में ग्रीन सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर के लैब संचालक ने पहली बार आरटीपीसीआर टेस्ट कराने पर 900 रुपये, दूसरी बार टेस्ट कराने पर 1300 रुपये वसूल लिए। जबकि प्रशासन ने आरटीपीसीआर टेस्ट का मूल्य मात्र 700 रुपये निर्धारित किया है। शिकायत पर लालकुआं कोतवाल संजय कुमार ने इसकी जांच की। जांच में शिकायत सही पाई गई। इस पर पुलिस ने लैब संचालक के खिलाफ दफा 420, आपदा प्रबंधन अधिनियम, महामारी अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि कोविड-19 महामारी से जुड़ी सभी दवाइयां, जांच, उपकरणों की कालाबाजारी, ओवर रेटिंग की शिकायतें मिल रही हैं उन पर पुलिस तत्काल कार्रवाई कर रही है। इससे पूर्व हल्द्वानी में भी दो के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।