कांग्रेस नेता अजय कुमार ने योगी सरकार पर बोला बड़ा हमला, नदियों में शव मिलने पर पूछे सवाल

कांग्रेस नेता अजय कुमार ने योगी सरकार पर बोला बड़ा हमला, नदियों में शव मिलने पर पूछे सवाल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर आज बड़ा हमला बोला है। चिकित्सा मंत्री के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा उठाये गए सवालों से सरकार के चेहरे की असलियत खुलकर सबके सामने आ गयी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौतों के बाद आज …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर आज बड़ा हमला बोला है। चिकित्सा मंत्री के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा उठाये गए सवालों से सरकार के चेहरे की असलियत खुलकर सबके सामने आ गयी है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौतों के बाद आज अनाथ मासूम बच्चे, मां, बहनें  जिनका सुहाग उजड़ा, जिनके भाई, बहन बिना इलाज, ऑक्सीजन व बिना जांच के संसार त्याग गए, वह सवाल पूछ रहे हैं कि यदि इलाज हुआ है तो गंगा, यमुना की पवित्र जलधारा चिरनिद्रा में लीन किन बेटों को द्रवित होकर अपनी बाहों में आज लिये है?

देश की पवित्र माटी में कितने लोग काल कवलित होकर कब्रिस्तानों में अंतिम निद्रा में जाने को मजबूर हुए हैं? टेस्टिंग के नाम पर सरकार ढोंग, ढकोसला कर रही है उसको कितने सबूत चाहिए? गांवों, कस्बों में लोगों को बुखार है, जुखाम है और सुबह आता मौत का पैगाम है।

उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री और सरकार को जमीनी सच्चाई का सामना कर इंसानी जानों की रक्षा करने के लिये मेडिकल सुविधाएं तत्काल उपलब्ध करानी चाहिए। भाजपा सरकार कांग्रेस के सवालों से बौखलाहट में आकर अनर्गल बयानबाजी करने के स्थान पर वह अपने दायित्वों का निर्वहन करें अन्यथा इतिहास में संक्रमण के संकट के लिये उसका कलंकित इतिहास लिखा जाएगा।