हल्द्वानी: शराब के लिए दुकान पर टूट पड़े ग्राहक, सड़क पर दो किमी लंबी कतार

हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर डोलमार में शराब खरीदने के लिए दुकान पर ग्राहक टूट पड़े। इसके साथ ही सोमवार सुबह से लेकर दोपहर तक दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंशिंग के नियम टूटते रहे। खरीदारों के वाहनों की दोनों ओर दो किमी तक कतार लगी रही। नगर निगम क्षेत्रों में पूर्ण शराबबंदी के चलते …
हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर डोलमार में शराब खरीदने के लिए दुकान पर ग्राहक टूट पड़े। इसके साथ ही सोमवार सुबह से लेकर दोपहर तक दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंशिंग के नियम टूटते रहे। खरीदारों के वाहनों की दोनों ओर दो किमी तक कतार लगी रही।
नगर निगम क्षेत्रों में पूर्ण शराबबंदी के चलते ग्रामीण इलाके की इस शराब दुकान पर लोग सुबह से ही टूट पड़े। दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को ताख पर रख जल्द से जल्द शराब खरीदने की होड़ लगी रही। आलम यह था कि शराब दुकान के दोनों ओर एक-एक किमी तक दोपहिया और चारपहिया वाहनों की कतार लगी रही। रास्ते से गुजरने वाले वाहनों के लिए दो किमी तक सड़क किनारे लगी वाहनों की कतार कौतुहल का कारण बनी रही।
ज्योलीकोट पुलिस मौके पर पहुंच कर बंद कराई शराब का दुाकन
इस बीच पुलिस को शराब की दुकान में सोशल डिस्टेंशिंग टूटने की जानकारी मिली। इस पर ज्योलिकोट चौकी प्रभारी जोगा सिंह टीम समेत मौके पर पहुंचे और शराब दुकान बंद करा दी। चौकी प्रभारी का कहना है कि लोग सोशल डिस्टेंशिंग भूल गए थे जिस कारण तुंरत शराब की दुकान बंद करा दी गई। भीड़ इस कदर रही की पुलिस को हस्तक्षेप कर दुकानें बंद करानी पड़ी।