बरेली: टीके के लिए युवाओं में दिखा रुझान, जिले में बढ़ाए गए इतने वैक्सीनेशन सेंटर

बरेली, अमृत विचार। कोरोना वैक्सीन के प्रति युवाओं का रुझान देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिले में चार वैक्सीनेशन केंद्र बढ़ा दिए हैं। मंगलवार से 21 नहीं बल्कि 25 केंद्रों पर वैक्सीन लगेगी। 3000 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना वैक्सीन के प्रति युवाओं का रुझान देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिले में चार वैक्सीनेशन केंद्र बढ़ा दिए हैं। मंगलवार से 21 नहीं बल्कि 25 केंद्रों पर वैक्सीन लगेगी। 3000 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके गर्ग ने बताया कि नए केंद्रों पर ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का भी चयन किया गया है। अब मझगवां, शेरगढ़, कुआडांडा और रिच्छा के अस्पतालों में भी वैक्सीनेशन हो सकेगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर सभी सीएचसी-पीएचसी पर तैनात चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।
इन केंद्रों पर होगा टीकाकरण
जिला महिला अस्पताल 120, बानखाना 100, सुभाषनगर 100, बाकरगंज 100, पुराना शहर 100, जगतपुर 100, सिविल लाइंस 100, इज्जतनगर 100, बिथरी चैनपुर 200, मढ़ीनाथ 100, फरीदपुर 200, नबावगंज 150, भमौरा 150, रामनगर100, भोजीपुरा 200, फतेहगंज 200, मीरगंज 150, बहेड़ी 150, क्योलड़िया 100, आवंला 100, क्यारा 100, मझगवां 100, शेरगढ़ 100, कुआडांडा 100 और रिच्छा 100।
शहर के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों के युवा वैक्सीनेशन में अव्वल
जिले में 18 से 44 साल तक के लोगों के टीकाकरण अभियान की शुरुआत में ही ग्रामीण क्षेत्रों के युवा शहरी क्षेत्र के युवाओं से वैक्सीनेशन में अव्वल रहे। सोमवार को जिला महिला अस्पताल समेत 21 सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीका लगवाने युवा पहुंचे। कोविन ऐप पर पंजीकरण कराने के बाद टीके के लिए लाइन लगी रही। केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग, सैनेटाइजेशन के बाद टीका लगाने की शुरुआत हुई। लंबे समय से इंतजार कर रहे युवाओं ने वैक्सीन लगवाई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि शासन की ओर से तीन हजार का लक्ष्य दिया गया। लक्ष्य के सापेक्ष कुल 2496 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। आंकड़ों के अनुसार जिले में 83.20 प्रतिशत युवाओं ने वैक्सीनेशन कराया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार तीन हजार के लक्ष्य के सापेक्ष ग्रामीण क्षेत्रों में 1674 व शहरी क्षेत्रों में 822 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया।