उर्वशी रौतेला और गुरु रंधावा का ‘डूब गए’ गाना रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और सिंगर गुरु रंधावा का नया गाना ‘डूब गए’ रिलीज हो गया है। उर्वशी रौतेला और सिंगर गुरु रंधावा के सॉन्ग का फैंस ब्रेसबी से इंतजार कर रहे थे। अब दोनों का नया सॉन्ग ‘डूब गए’ रिलीज हो गया है। इस सॉन्ग को गुरु रंधावा ने अपनी आवाज दी हैं। …
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और सिंगर गुरु रंधावा का नया गाना ‘डूब गए’ रिलीज हो गया है। उर्वशी रौतेला और सिंगर गुरु रंधावा के सॉन्ग का फैंस ब्रेसबी से इंतजार कर रहे थे। अब दोनों का नया सॉन्ग ‘डूब गए’ रिलीज हो गया है। इस सॉन्ग को गुरु रंधावा ने अपनी आवाज दी हैं। गाने में दोनों की खूबसूरत केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। सॉन्ग को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है, म्यूजिक बी प्राक ने दिया है और लिरिक्स जानी ने लिखे हैं।
टी-सीरीज के बैनर तले इसे बनाया गया है। उर्वशी रौतेला ने गाने को ट्ववीटर पर शेयर करते हुए लिखा, “इंतजार के फासले हुए कम, अब वक्त है डूब जाने का। डूब गए गाना आउट।”इस गाने को गोवा सहित अलग-अलग लोकेशन पर शूट किया गया है। गाने के रिलीज होने के कुछ देर बाद ही गाने को लेकर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है।
Intezaar ke faasle huye kam ab waqt hai doob jaane ka! #DoobGaye out now. Tune in: https://t.co/LcAcRrCf41#tseries @TSeries #BhushanKumar @GuruOfficial @yourjaani @BPraak @remodsouza pic.twitter.com/u1TCjqiLSY
— URVASHI RAUTELA?? (@UrvashiRautela) April 30, 2021