लखनऊ: कोरोना मरीजों के लिए संजीवनी लेकर शनिवार को पहुंचेगी ऑक्सीजन एक्सप्रेस

लखनऊ, अमृत विचार l प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोविड-19 को मामले को लेकर चारों ओर ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ हैl ऑक्सीजन के अभाव में रोजाना सैकड़ों लोग काल के गाल में समाते जा रहे हैंl उत्तर प्रदेश सरकार ने ऑक्सीजन की आपूर्ति बेहतर करने के लिए बीते दिनों तीन खाली टैंकरों को …
लखनऊ, अमृत विचार l प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोविड-19 को मामले को लेकर चारों ओर ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ हैl ऑक्सीजन के अभाव में रोजाना सैकड़ों लोग काल के गाल में समाते जा रहे हैंl
उत्तर प्रदेश सरकार ने ऑक्सीजन की आपूर्ति बेहतर करने के लिए बीते दिनों तीन खाली टैंकरों को बोकारो भेजा था। जिसको गुरुवार को बोकारो से लखनऊ के लिए रवाना किया गयाl ऑक्सीजन एक्सप्रेस को जल्द से जल्द लखनऊ पहुंचने के लिए पूरे रास्ते में ग्रीन कॉरिडोर बनाया गयाl इसके लिए रेलवे की उच्च अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग भी कर रहे हैंl
उत्तर प्रदेश के लोगों को राहत वाली खबर यह है की शनिवार को ऑक्सीजन एक्सप्रेस संजीवनी लेकर लखनऊ पहुंचेगी जहां से सीधे हॉस्पिटलों को ऑक्सीजन की सप्लाई दी जाएगीl बता दें कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस को उच्च प्राथमिकता के आधार पर चलाया जा रहा हैl
इसको लेकर शुक्रवार को प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और यूपी के ऑक्सीजन एक्सप्रेस के बनाए गए नोडल अधिकारी उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी से लोड हो रहे टैंकरों का जायजा लियाl रेलवे की योजना थी कि आधा दर्जन खाली टैंकरों को मालगाड़ी के जरिए बोकारो भेजा जाए लेकिन रेलवे ट्रैक दौड़ रहे हाई वोल्टेज तार को लेकर वह ऊंचाई मानकों के आधार पर सिर्फ तीन टैंकरों को ही भेजा गयाl
गौरतलब हो कि खाली टैंकरों को बोकारो से ऑक्सीजन भरने के बाद पंडित दीनदयाल वाराणसी सुल्तानपुर के रास्ते लखनऊ भेजा जा रहा हैl रेलवे नियंत्रण कक्ष की लगातार मॉनिटरिंग कर रहा हैl ऑक्सीजन लेकर आ रही मालगाड़ी 110 से 120 की स्पीड में आ रही हैl नोडल अफसर त्रिपाठी ने बताया कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस शनिवार की सुबह लखनऊ पहुंच जाएगीl इसके बाद इन टैंकरों को राज्य सरकार के हवाले कर दिया जाएगाl