हल्द्वानी: प्रदेश का पारा पहुंचा 40 डिग्री के पार

हल्द्वानी, अमृत विचार। अप्रैल माह के अभी पंद्रह दिन ही गुजरे हैं और पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होने के आसार हैं। देहरादून के मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि इस बार तापमान पिछले वर्षों …
हल्द्वानी, अमृत विचार। अप्रैल माह के अभी पंद्रह दिन ही गुजरे हैं और पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होने के आसार हैं।
देहरादून के मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि इस बार तापमान पिछले वर्षों के मुताबिक एक माह आगे चल रहा है। गुरुवार को हरिद्वार के धनौरी में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।
वहीं, आज यानी शुक्रवार और शनिवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, टिहरी, नैनीताल, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिले में ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया गया है।