बरेली: युवक की आंख में मिर्च झोंक लूटी सोने की चेन

बरेली: युवक की आंख में मिर्च झोंक लूटी सोने की चेन

अमृत विचार, बरेली। युवक की आंख में मिर्च झोंक कर बाइक सवार बदमाश उसके गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने बदमाशों का काफी दूर तक पीछा किया मगर उनका कोई सुराग नहीं लग सका। पीड़ित की तहरीर पर इज्जतनगर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के …

अमृत विचार, बरेली। युवक की आंख में मिर्च झोंक कर बाइक सवार बदमाश उसके गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने बदमाशों का काफी दूर तक पीछा किया मगर उनका कोई सुराग नहीं लग सका। पीड़ित की तहरीर पर इज्जतनगर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद उनकी तलाश शुरू कर दी है।

इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अशोक विहार निवासी सुमित कुमार पुत्र रामदास ने बताया कि वह बुधवार की शाम सैनिक कॉलोनी घनश्याम मंदिर के पास नाई की दुकान पर खड़ा था। इसी बीच चार अज्ञात लोग आए और उसके साथ गाली-गलौच करने लगे। विरोध करने पर वह उसकी आंखों में मिर्च डालकर मारपीट करने लगे।

मारपीट के दौरान आरोपी उसके गले से सोने की चेन लूटकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने बाइक सवार लुटेरों का पीछा भी किया मगर उनका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

ताजा समाचार